उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही मप्र के तीर्थयात्रियों की बस पलटी, खरगोन जिले के 5 यात्री घायल

अनोखा तीर खरगोन:-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस पलट गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीर्थयात्रियों की बस उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही थी।

बताया जाता है कि बस झाला ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।‌ इस दुर्घटना में बस में सवार पांच तीर्थ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। झाला ब्रिज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही बना हुआ है।

घायल पांच तीर्थ यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया है। हाईवे पर बस के पलटने से मार्ग अवरुद्ध हुआ है। इस दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी

पता चला है कि बस में सवार तीर्थयात्री मध्‍य प्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्‍या और आसपास के क्षेत्रों के हैं। दुर्घटनाग्रस्‍त बस को सड़क से हटाने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानि बीआरओ का दल मौके पर पहुंचा।

दुर्घटना की वजह से करीब 4 घंटे तक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध रहा। इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बीआरओ की मशीनरी के जरिए बस को हटाकर राजमार्ग को चालू किया गया। बस में कुल 28 तीर्थ यात्री सवार थे। इन्‍हें अन्य वाहनों के जरिए गंगोत्री धाम भेजा गया है। तीर्थयात्रियों ने गत बृहस्पतिवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन किए थे।

Views Today: 2

Total Views: 116

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!