भोपाल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बच्‍चों के साथ मुख्‍यमंत्री ने किया योग, श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ, जगह-जगह विशेष आयोजन

अनोखा तीर भोपाल:-राजधानी में बारिश के कारणअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्‍य कार्यक्रम मुख्‍यमंत्री निवास में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीअन्न संवर्धन प्रोत्साहन अभियान का शुभारंभ भी किया गया। अन्न संवर्धन प्रोत्साहन अभियान कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी संबोध‍ित करने वाले थे। बाद में पीएम ने योग दिवस पर संबोधन द‍िया।

योग को हमने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है..

कोविड के कठिन काल में हमने देखा कि जिन्होंने योग किया, उनके जीवन में कम कष्ट आए

कार्यक्रम में बच्‍चों और जन प्रत‍िन‍िधि‍यों ने सामूहिक योग भी किया। विदिशा में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बच्‍चों के साथ योग क‍िया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश एवं देशवासियों सहित विश्व के सभी योगप्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ मोहन यादव ने कहा कि योग मतलब ही जुड़ाव है। मध्य प्रदेश सरकार ने योग आयोग का गठन किया है। राज्‍य में आनंद विभाग का कार्य कर रहा है। आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमने योग को पाठ्यक्रम का हिस्‍सा बनाया है।

 

 

Views Today: 2

Total Views: 108

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!