पीएचई मंत्री श्रीमती उइके ने की नगरपालिका मण्डला के कार्यों की समीक्षा

अनोखा तीर भोपाल:-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने मण्डला नगरपालिका के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जल-प्रदाय की समस्याओं के तुरंत निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु आने से पहले नगर के सभी नाले-नालियों की साफ-सफाई शीघ्रता से पूर्ण करें, जिससे बारिश में जल-भराव की समस्या उत्पन्न न हो और बारिश का पानी संचित हो सके।

मंत्री श्रीमती उइके ने नगरपालिका की वित्तीय स्थिति, अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी, इंजीनियरिंग एवं जल-प्रदाय के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी, सफाई की स्थिति और उसके लिये किये गये प्रयास एवं कार्य-योजना, स्ट्रीट लाइट की स्थिति और सीवर योजना जैसे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मण्डला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, राजस्व अधिकारी, जल कार्य विभाग, यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 154

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!