अनोखा तीर, हंडिया। जिले की हंडिया तहसील में अवैध कच्ची शराब का कारोबार खूब परबान चढ़ रहा है। जिससे युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आती जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला आबकारी विभाग कार्रवाई के नाम पर सिर्फ रस्में अदायगी बनकर रह गया है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश में शराब काण्ड के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। मिलावटी अवैध कच्ची शराब कई लोगों का जीवन बर्बाद न कर दे, इसको लेकर किसी भी अधिकारी ने अपना कर्तव्य नहीं निभाया। शराब माफिया शराब को ठिकाने लगाने के लिए खुलेआम शाराब की बिक्री कर रहे हैं। उधर आबकारी विभाग के अधिकारी छोटी-मोटी कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। जिससे शराब माफिया खुले आम अवैध कच्ची शराब बेच रहे हैं। क्या जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
Views Today: 2
Total Views: 322