अनोखा तीर, हंडिया। जिले के हंडिया तहसील की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्जन/ शल्य चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान चलाकर गंभीर बीमारियों का इलाज कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हंै। बताया जाता है कि हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कई सालों से झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान संचालित कर रहे हैं। यह मुन्ना भाई खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा जा रहे हैं, उधर ग्रामीणों की माने तो अधिकांश झोलाछाप डॉक्टर बिना रोक-टोक के अपनी दुकान चला रहे हैं। शासन इन फर्जी डिग्रीधारियों की यदि जांच कराए तोअधिकांश मुन्ना भाई की हकीकत सामने आ सकती है, जो भोले-भाले ग्रामीण जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ्जानकारों की माने तो यहां तथा कथित मुन्ना भाई दवाईयों की दुकानों से बिना पर्ची के इंजेक्शन, गोली दवाईयां आसानी से उपलब्ध कर लेते हैं, जबकि बिना सर्जन की पर्ची के टेबलेट, इंजेक्शन आदि देना नियम के विरूद्ध है। लम्बे समय से मुन्ना भाईयों ने ग्रामीण अंचलों में अपनी मकड़जाल बना रखीं है, जिससे खुलेआम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
Views Today: 4
Total Views: 58