विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित होंगे रक्तदान शिविर

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। रक्त की पर्याप्त उपलब्धता एवं सभी को समय पर सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराने के लिए विश्व रक्तदाता दिवस पर 14 जून शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम आलमपुर एवं जिला चिकित्सालय हरदा में किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं के पंजीकरण को बढ़ावा देने एवं अधिक से अधिक स्वस्थ व्यक्तियो को नियमित स्वैच्छिक रक्तदाता बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त अधिक सुरक्षित होता है इसलिए लोगों को विशेष रूप से युवाओं को स्वैच्छा से रक्तदान करना चाहिए। सीएमएचओ डॉ.सिंह ने बताया कि 14 जून को ब्लाक स्तरीय सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में ब्लड गु्रप टेस्टिंग शिविर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर रक्तदाताओं के अभिनंदन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होने नागरिकों से अपील की है, कि अधिक से अधिक नागरिक शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करें

Views Today: 4

Total Views: 158

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!