आरोपी से अवैध शराब के 9 क्वार्टर जप्त

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। सिविल लाईन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पलासनेर निवासी सोनू पिता देवकरण काजलिया उम्र 26 वर्ष से अवैध शराब के 9 क्वार्टर जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध ३४ आबकारी एक्ट का मामला कायम कर विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक एक व्यक्ति नहाल मोहल्ला पलासनेर में अबैध शराब बेचने की खुराक में घूम रहा है। सूचना पर प्र.आर. सुभाष रघुवंशी, प्रदीप ठाकरे मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति अपने हाथ में एक प्लास्टिक की थैली में कुछ लिए खड़ा है। जो पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था। आरोपी को हमराह पुलिस स्टाफ व साक्षी भैयालाल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने पूछताछ में अपना नाम सोनू पिता देवकरण काजलिया निवासी नहाल मोहल्ला पलासनेर होना बताया गया। जिसके हाथ में रखे थैले को चेक करने पर देशी शराब के कुल 19 क्वाटर पाए गए। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का मामला कायम कर विवेचना में लिया है।

Views Today: 4

Total Views: 112

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!