अनोखा तीर, हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपल्याकला में मूंग के पैसे की बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। फरियादी कोमलसिंह राजपूत ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि मैं ओर मेरे पुत्र दुर्गाशंकर ने टिमरनी मंडी में २२ हजार रुपए में मूंग बेची। जब घर पहुंचकर मैंने लड़के से मूंग के रुपए मांगे तो उसने मुझे सिर्फ ११ हजार रुपए थमा दिए। जब मेरे द्वारा बाकी पैसे मांगे गए तो उसने मेरे से मारपीट कर गाली-गलौच की। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के एक अन्य मामले में रामचन्द्र पिता गिरवर बेलदार के साथ गांव के राजू उर्फ रज्जन गौंड ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर मारपीट की। वहीं पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। दोनों ही मामलों में थाना टिमरनी पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।
Views Today: 2
Total Views: 94