विधानसभा की हार को लोकसभा में बढ़ी जीत में बदला

schol-ad-1

लोकसभा चुनाव में बैतूल-हरदा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डीडी उईके ने हरदा जिले की हरदा एवं टिमरनी विधानसभा में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। जहां उन्हें हरदा विधानसभा में 48 हजार 516 मतों की बढ़त मिली है, वहीं टिमरनी विधानसभा में 41 हजार 618 मतों की बढ़त प्राप्त हुई है। ज्ञात हो कि हरदा बैतूूल लोकसभा क्षेत्र की यह दोनों सीट विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा से छीन ली थी, लेकिन 7 माह बाद ही लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के मतदाताओं ने पुन: भाजपा प्रत्याशी पर विश्वास जताते हुए उन्हें ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाया।

अनोखा तीर, हरदा। बैतूल लोकसभा क्षेत्र में शामिल हरदा और टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से स्थानीय शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रारंभ हुई, जहां हरदा विधानसभा के 20 राउंड और टिमरनी विधानसभा के 17 राउंड में मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इस लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के डीडी उईके और कांग्रेस के रामू टेकाम के मध्य था। जिसमें हरदा विधानसभा क्षेत्र में डीडी उईके को 1 लाख 1094 मत प्राप्त हुए। वहीं कांग्रेस के रामू टेकाम को मात्र 52 हजार 678 मत ही प्राप्त हुए।

प्रथम राउण्ड की मतगणना

ग्राम साल्याखेड़ी से डीडी उईके को 331, रामू टेकाम को 281 ग्राम उढाल से डीडी उईके को 223 रामू टेकाम को 134, चिराखान से डीडी उईके को 178, रामू टेकाम को 418, काकड़दा से डीडी उईके को 226 रामू टेकाम को 343, करनपुरा से डीडी उईके को 153, रामू टेकाम को 45, करनपुरा से डीडी उईके को 320 रामू टेकाम को 344, लोटिया से डीडी उईके को 82, रामू टेकाम को 382 सोनतलाई से डीडी उईके को 283, रामू टेकाम को 110 सोनतलाई से डीडी उईके को 233 रामू टेकाम को 289 हनीफाबाद से डीडी उईके को 80 रामू टेकाम को 336, बिछौलामाल से डीडी उईके को 226 रामू टेकाम को 231, बिछौलामाल से डीडी उईके को 121 रामू टेकाम को 261, खरदना से डीडी उईके को 131 रामू टेकाम को 188, ऊवॉ से डीडी उईके को 284 रामू टेकाम को 306 मत प्राप्त हुए है।

दूसरे राउण्ड की मतगणना

ग्राम नयापुरा से डीडी उईके को 515 रामू टेकाम को 325, ग्राम ढेकी से डीडी उईके को 186 रामू टेकाम को 85, सिगोन से डीडी उईके को 425 रामू टेकाम को 313 गोला से डीडी उईके को 408 रामू टेकाम को 135, मांगरूल से डीडी उईके को 652 रामू टेकाम को 242, रातातलाई से डीडी उईके को 438 रामू टेकाम को 313, रातातलाई से डीडी उईके को 275 रामू टेकाम को 117, पचौला से डीडी उईके को 351 रामू टेकाम को 366, कचबैड़ी से डीडी उईके को 202 रामू टेकाम को 163, झालवा से डीडी उईके को 240 रामू टेकाम को 312, पाचातलाई से डीडी उईके को 151 रामू टेकाम को 328, जामली से डीडी उईके को 400 रामू टेकाम को 228, पीपलघटा से डीडी उईके को 263 रामू टेकाम को 67, छिडगांव से डीडी उईके को 225 रामू टेकाम को 103 मत प्राप्त हुए है।

तीसरे राउण्ड की मतगणना

ग्राम धनगांव से डीडी उईके को 459 रामू टेकाम को 190, ग्राम रेलवां से डीडी उईके को 294 रामू टेकाम को 184, रेलवा से डीडी उईके को 203 रामू टेकाम को 356, अजनास से डीडी उईके को 265 रामू टेकाम को 236 अजनास से डीडी उईके को 166 रामू टेकाम को 289, खेड़ा से डीडी उईके को 486 रामू टेकाम को 347, डुमलाय से डीडी उईके को 262 रामू टेकाम को 96, बसेवा से डीडी उईके को 382 रामू टेकाम को 119, हंडिया से डीडी उईके को 536 रामू टेकाम को 193, हंडिया से डीडी उईके को 461 रामू टेकाम को 269, हंडिया से डीडी उईके को 450 रामू टेकाम को 314, हीरापुर से डीडी उईके को 383 रामू टेकाम को 259, बागरूल से डीडी उईके को 613 रामू टेकाम को 260, भादूगांव से डीडी उईके को 322 रामू टेकाम को 87 मिले हैं।

चौथे राउण्ड की मतगणना

ग्राम भंवरतलाव से डीडी उईके को 192 रामू टेकाम को 260, ग्राम बैड़ी से डीडी उईके को 364 रामू टेकाम को 333, बैड़ी से डीडी उईके को 242 रामू टेकाम को 243, कायागांव से डीडी उईके को 456 रामू टेकाम को 235 नीलगढ़ से डीडी उईके को 279 रामू टेकाम को 77, नीमगांव से डीडी उईके को 471 रामू टेकाम को 163, सामरधा से डीडी उईके को 254 रामू टेकाम को 137, देवास से डीडी उईके को 176 रामू टेकाम को 278, नहाड़िया से डीडी उईके को 205, रामू टेकाम को 81, देवतलाव से डीडी उईके को 114, रामू टेकाम को 189, अतरसमा से डीडी उईके को 313, रामू टेकाम को 153, कोलवा से डीडी उईके को 243, रामू टेकाम को 137, कोलीपुरा से डीडी उईके को 537, रामू टेकाम को 313, खेड़ीनीमा से डीडी उईके को 524, रामू टेकाम को 149 मत प्राप्त हुए है।

पांचवें राउण्ड की मतगणना

ग्राम जुगरिया से डीडी उईके को 212, रामू टेकाम को 99, ग्राम आदमपुर से डीडी उईके को 309, रामू टेकाम को 309, सुरजना से डीडी उईके को 435, रामू टेकाम को 69, अजनई से डीडी उईके को 144, रामू टेकाम को 48, नांदरा से डीडी उईके को 455 रामू टेकाम को 341, गांग्याखेड़ी से डीडी उईके को 254 रामू टेकाम को 69, गोगिया से डीडी उईके को 282, रामू टेकाम को 205, आलनपुर से डीडी उईके को 188 रामू टेकाम को 120, भैरोपुर से डीडी उईके को 237, रामू टेकाम को 66, रिजगांव से डीडी उईके को 481 रामू टेकाम को 244, अबगांवकला से डीडी उईके को 306 रामू टेकाम को 310, अबगांवकला से डीडी उईके को 421 रामू टेकाम को 160, भुन्नास से डीडी उईके को 310 रामू टेकाम को 179, भुन्नास से डीडी उईके को 220 रामू टेकाम को 220 मत प्राप्त हुए है।

छटवें राउण्ड की मतगणना

ग्राम भुवनखेड़ी से डीडी उईके को 359 रामू टेकाम को 229, ग्राम सोनखेड़ी से डीडी उईके को 326 रामू टेकाम को 119, जिजगांवकला से डीडी उईके को 187 रामू टेकाम को 50, डगावानीमा से डीडी उईके को 352 रामू टेकाम को 135, अबगांवखुर्द से डीडी उईके को 577 रामू टेकाम को 220, अबगांवखुर्द से डीडी उईके को 505 रामू टेकाम को 109, मझली से डीडी उईके को 403, रामू टेकाम को 128, पिडगांव से डीडी उईके को 372 रामू टेकाम को 147, हरदाखुर्द से डीडी उईके को 635 रामू टेकाम को 208, हरदा सुदामा नगर से डीडी उईके को 556, रामू टेकाम को 176, हरदा वार्ड नं. 32 से डीडी उईके को 771 रामू टेकाम को 169, हरदा वार्ड नं.32 से डीडी उईके को 632 रामू टेकाम को 176, हरदा वार्ड 32 से डीडी उईके को 427 रामू टेकाम को 137, हरदा वार्ड 1. से डीडी उईके को 514 रामू टेकाम को 141 मत प्राप्त हुए है।

सातवें राउण्ड की मतगणना

हरदा वार्ड क्रं.1 से डीडी उईके को 511 रामू टेकाम को 84, हरदा वार्ड क्रं.2 से डीडी उईके को 251 रामू टेकाम को 753, हरदा वार्ड क्रं.2 से डीडी उईके को 492 रामू टेकाम को 155, हरदा वार्ड क्रं. 3 से डीडी उईके को 534 रामू टेकाम को 371, हरदा वार्ड क्रं. 3 से डीडी उईके को 633 रामू टेकाम को 80, हरदा वार्ड क्रं. 4 से डीडी उईके को 824 रामू टेकाम को 54, हरदा वार्ड क्रं. 5 से डीडी उईके को 333 रामू टेकाम को 209, हरदा वार्ड क्रं. 6 से डीडी उईके को 510 रामू टेकाम को 217, हरदा वार्ड क्रं.7 से डीडी उईके को 465, रामू टेकाम को 63, हरदा वार्ड क्रं.8 से डीडी उईके को 168, रामू टेकाम को 356, हरदा वार्ड क्रं.8 से डीडी उईके को 360 रामू टेकाम को 97, हरदा वार्ड क्रं. 9 से डीडी उईके को 451, रामू टेकाम को 73, हरदा वार्ड क्रं. 10 से डीडी उईके को 519, रामू टेकाम को 91, हरदा वार्ड क्रं.11 से डीडी उईके को 336, रामू टेकाम को 168 मत प्राप्त हुए है।

आठवें राउण्ड की मतगणना

हरदा वार्ड क्रं.11 से डीडी उईके को 275, रामू टेकाम को 239, हरदा वार्ड क्रं.12 से डीडी उईके को 361 रामू टेकाम को 136, हरदा वार्ड क्रं.13 से डीडी उईके को 373, रामू टेकाम को 468, हरदा वार्ड क्रं. 14 से डीडी उईके को 247 रामू टेकाम को 551, हरदा वार्ड क्रं. 14 से डीडी उईके को 212 रामू टेकाम को 605, हरदा वार्ड क्रं. 15 से डीडी उईके को 332, रामू टेकाम को 233, हरदा वार्ड क्रं. 16 से डीडी उईके को 459 रामू टेकाम को 187, हरदा वार्ड क्रं. 16 से डीडी उईके को 268 रामू टेकाम को 91, हरदा वार्ड क्रं.16 से डीडी उईके को 557 रामू टेकाम को 168, हरदा वार्ड क्रं.16 से डीडी उईके को 249 रामू टेकाम को 70, हरदा वार्ड क्रं.17 से डीडी उईके को 461 रामू टेकाम को 199, हरदा वार्ड क्रं. 17 से डीडी उईके को 536 रामू टेकाम को 202, हरदा वार्ड क्रं. 34 से डीडी उईके को 765 रामू टेकाम को 178 हरदा वार्ड क्रं.17 से डीडी उईके को 438, रामू टेकाम को 200 मत प्राप्त हुए है।

9 वें राउण्ड की मतगणना

हरदा वार्ड क्रं.17 लाला लाजपतराय से डीडी उईके को 368 रामू टेकाम को 122, हरदा वार्ड क्रं.17 से डीडी उईके को 419 रामू टेकाम को 106, हरदा वार्ड क्रं.18 डीडी उईके को 656 रामू टेकाम को 114, वार्ड क्र. 18 डीडी उईके को 389 रामू टेकाम को 141 हरदा वार्ड क्रं. 19 महाराणा प्रताप से डीडी उईके को 468 रामू टेकाम को 140 हरदा वार्ड क्रं. 20 विवेकानंद से डीडी उईके को 365 रामू टेकाम को 322, हरदा वार्ड क्रं. 21 संजय वार्ड से डीडी उईके को 238 रामू टेकाम को 167, हरदा वार्ड क्रं. 21 से डीडी उईके को 144 रामू टेकाम को 527, हरदा नेहरू वार्ड क्रं.22 से डीडी उईके को 271 रामू टेकाम को 494, हरदा वार्ड क्रं.22 से डीडी उईके को 178 रामू टेकाम को 271, हरदा वार्ड क्रं.23 फकरूद्दीन अली वार्ड से डीडी उईके को 380 रामू टेकाम को 239, हरदा वार्ड क्रं. 23 से डीडी उईके को 324 रामू टेकाम को 155, हरदा सुभाष वार्ड क्रं. 24 से डीडी उईके को 608 रामू टेकाम को 124, हरदा लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रं.25 से डीडी उईके को 529 रामू टेकाम को 124 मत प्राप्त हुए है।

10 वें राउण्ड की मतगणना

हरदा वार्ड क्रं.25 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से डीडी उईके को 347 रामू टेकाम को 107, हरदा वार्ड क्रं.25 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से डीडी उईके को 427 रामू टेकाम को 114, हरदा वार्ड क्रं.26 देवी अहिल्या बाई से डीडी उईके को 240 रामू टेकाम को 87 हरदा वार्ड क्रं.26 देवी अहिल्या बाई डीडी उईके को 412 रामू टेकाम को 185, हरदा वार्ड क्रं. 27 लोकमान्य तिलक वार्ड से डीडी उईके को 338 रामू टेकाम को 79 हरदा वार्ड क्रं. 27 लोकमान्य तिलक वार्ड से डीडी उईके को 346 रामू टेकाम को 115, हरदा वार्ड क्रं. 34 वीर दुर्गादास वार्ड से डीडी उईके को 641 रामू टेकाम को 141 हरदा वार्ड क्रं. 34 वीर दुर्गादास वार्ड से डीडी उईके को 652 रामू टेकाम को 258 हरदा वार्ड क्रं.28 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड से डीडी उईके को 158 रामू टेकाम को 175 हरदा वार्ड क्रं.28 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड से डीडी उईके को 282 रामू टेकाम को 386, हरदा वार्ड क्रं.28 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड से डीडी उईके को 441 रामू टेकाम को 174 हरदा वार्ड क्रं.28 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड से डीडी उईके को 683 रामू टेकाम को 278, हरदा वार्ड क्रं.28 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड से डीडी उईके को 683 रामू टेकाम को 214 हरदा वीर दुर्गादास वार्ड क्रं. 34 से डीडी उईके को 404 रामू टेकाम को 337 मत प्राप्त हुए है।

11 वें राउण्ड की मतगणना

हरदा वार्ड क्रं.29 डॉ. जाकिर हुर्सन वार्ड से डीडी उईके को 115 रामू टेकाम को 571, हरदा वार्ड क्रं.29 से डीडी उईके को 287 रामू टेकाम को 293, हरदा वार्ड क्रं.30 रविन्द्रनाथ टैगोर से डीडी उईके को 583 रामू टेकाम को 199, हरदा वार्ड क्रं.35 उड़ा से डीडी उईके को 613 रामू टेकाम को 316 हरदा वार्ड क्रं.35 उड़ा से डीडी उईके को 264 रामू टेकाम को 137 हरदा वार्ड क्रं.35 उड़ा से डीडी उईके को 505 रामू टेकाम को 104, ग्राम भाटपरेटिया से डीडी उईके को 334, रामू टेकाम को 122, रूपीपरेटिया से डीडी उईके को 457 रामू टेकाम को 189, रन्हाईकला से डीडी उईके को 386 रामू टेकाम को 273, रन्हाईकला से डीडी उईके को 404 रामू टेकाम को 259, कुकरावत से डीडी उईके को 446, रामू टेकाम को 187, कुकरावत से डीडी उईके को 336 रामू टेकाम को 161, बैरागढ़ से डीडी उईके को 595 रामू टेकाम को 308, रहटाखुर्द से डीडी उईके को 206 रामू टेकाम को 385 मत प्राप्त हुए है।

Views Today: 6

Total Views: 100

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!