सिकल सेल बीमारी के बारे में दी जानकारी

 

अनोखा तीर, टिमरनी। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में कैडेट्स को सिकिल सेल व थैलीसीमिया रोग से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। छात्रा एनसीसी अधिकारी डॉ.दुर्गेशनंदिनी अग्रवाल ने बताया कि बटालियन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार कैडेट्स को सिकल सेल व थैलेसीमिया बीमारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के वीडियो दिखाए गए। साथ ही बटालियन द्वारा प्रदाय आवश्यक अध्ययन व जानकारी की सामग्री वितरण की गई, ताकि उसे पढ़कर और अधिक अ’छे से बीमारी के बारे में जान सके और किस तरह से यह बीमारी वंशानुगत तरीके से फैलती है और किस तरह से इस रोग का उपचार किया जा सकता है और क्या-क्या सावधानी इसमें रखनी चाहिए। इस बीमारी से बचाव के लिए कैडेट्स अधिक से अधिक अपने आसपास के लोगो को और समाज को जागरूक कर सके। इस अवसर पर छात्र एनसीसी अधिकारी केपी नागरे, संजय पटवा, कैडेट्स अनिकेत तिवारी, अंकित उइके, शुभम, सहदीप एवं गर्ल्स कैडेट्स जयश्री, रोशनी, दीपिका, Óयोति, आशा एवमं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!