अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नीमगांव में मंगलवार की सुबह तीन नकाबपोश बदमाशों ने मजदूर राहुल पिता प्रकाश गोंड के पैर में गोली मार दी। घायल राहुल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने घायल युवक का इलाज कर उसे खतरे के बाहर बताया है। पुलिस को दिए बयान में राहुल ने बताया कि वह देवास जिले के सतवास का रहने वाला है। वह नीमगांव में किसान के यहां मजदूरी का काम करता है। आज सुबह जब वह किसान रोहित झूरिया के खेत की मेढ़ से पत्थर उठा रहा था। इस दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर गोली चला दी। गोली सीधे राहुल के दाएं पैर में लगी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि युवक के पैर पर गोली किसने और किस कारण से चलाई है इसको लेकर जांच की जा रही है।
Views Today: 2
Total Views: 114