वृक्षधर सम्मेलन आज..

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। रूपई एग्री फारेस्ट लिमिटेड द्वारा हरदा, नर्मदापुरम एवं सीहोर जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित वृक्षधर सम्मेलन में &0 लाख वृक्षों के रोपण का शुभारंभ एवं महिला पर्वतारोही श्रीमती Óयोति रात्रे और वृक्ष मित्र संत सनंतकुमार शरण श्री निम्बार्क आश्रम का सम्मान समारोह किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, विशेष अतिथि नीलजी केलकर, आईएमपीसीए के डारेक्टर विक्रांत तिवारी, प्रजापति ब्रह्मकुमारी वीके माला एवं राÓय पर्यटन निगम के पूर्व अध्यक्ष तपन भौमिक रहेंगे। कार्यक्रम 5 जून बुधवार प्रात: 9 बजे से ग्राम राला तहसील भैरूंदा में आयोजित किया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं रूपई एग्री फारेस्ट के डारेक्टर गौरीशंकर मुकाति ने सभी पर्यावरण प्रेमियों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

Views Today: 2

Total Views: 142

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!