गेट का ताला तोड़कर घुसे चोर, आभूषण समेत 6 लाख की चोरी

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, चिचोली। नगर के पॉश इलाका विवेकानंद वार्ड में बीती रात चोरों ने एक सूने आवास पर धावा बोलकर करीब 6 लाख के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर इस सूने आवास पर मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। जानकारी के मुताबिक विवेकानंद वार्ड स्थित राम भरोसे कारे और रामसेवक कारे का संयुक्त परिवार निवास करता है। रविवार को दोनों भाई अपने परिजनों के साथ आमला ब्लॉक के कनौजिया गए थे, यहां दोनों भाई के ससुराल में एक सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम था। कार्यक्रम होने के बाद दोनों भाई परिजनों के साथ अपने भाई के साथ घर पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर उन्होंने देखा तो कमरों की आलमारी खुली हुई थी और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। इसके बाद चिचोली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से चर्चा की। सारे परिवार के मुताबिक आलमारी में रखे डेढ़ लाख नगद, एक सोने का हार, दो सोने की अंगुठी, दो सोने की चैन, पायल समेत अन्य जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान की कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बड़ी चोरी की घटना को लेकर बैतूल से डॉग स्क्वायड भी बुलाया। चिचोली पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है, लेकिन पॉश कालोनी में चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

Views Today: 2

Total Views: 100

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!