संवदेनशील रवैया… पुलिस की तत्परता से सकुशल घर लौटा बालक

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शहर के पीलियाखाल स्थित मदीना कालोनी में शनिवार को गहमागहमी का माहौल रहा। सिटी कोतवाली, सिविल लाइन, महिला थाना और यातायात बल समेत प्रत्येक प्रभारी यहां सर्चिंग कार्य में जुटा था। इस दौरान पुलिस ने इलाके का चप्पा-चप्पा तलाशा, वहीं आसपास के जलाशयों पर बारिकी से पड़ताल की गई। इस बीच देर शाम पुलिस ने 9 वर्षीय गुम बच्चें को तलाश कर लिया, जो कि इलाके में वृक्षों की घनी छांव में सो गया था। जिसे सकुशल उसके माता-पिता के सुपूर्द किया गया है। परिवारजनों ने पूरी पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान बच्चें की मॉ की आंखों से आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे। दरअसल, शनिवार सुबह मदीना कालोनी निवासी एक परिवार का 9 साल का बालक बगैर कुछ बताये घर से चला गया था। जिसका कुछ देर इंतजार करने के बाद परिजन चिंतित हो उठे। इसकी मुख्य वजह यह कि बच्चें को मिर्गी की शिकायत थी। ऐसे में उन्हें डर था कि कहीं कोई अनहोनी ना हो। इन सब बातों को ध्यान में रखकर वे सीधे सिटी कोतवाली पहुंचे। जहां बच्चें की गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ ही पुलिस को मिर्गी आने की बात से अवगत भी कराया गया। यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के संज्ञान में आया, उन्होंनें तुरंत तीनों थाने का बल समेत यातायात पुलिस को बच्चें की तलाश के लिये पाबंद किया। वहीं स्वयं मामले की मॉनीटरिंग भी कर रहे थे। फलस्वरूप, देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस बल में तब्दील हो गया। जो अलग-अलग टीमों में चारों तरफ फैल गए। घंटो चली सच्रिंग के बाद आखिरकार पुलिस ने बच्चे को तलाशकर उसके परिवारजनों के सुपूर्द करने की कार्रवाई की है। इधर, पुलिस की तत्परता की पूरे शहर में भरसक प्रशंसा की गई।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!