जिला फुटबॉल संघ की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिला फुटबॉल संघ की नव गठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक अभिषेक ग्रीन बैली में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यातिथि हेमन्त टाले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, संजीव दुबे एवं मोहन पुरुषवाणी के मार्गदर्शन में जिला फुटबॉल संघ के सभी सदस्यों द्वारा आगामी वर्षों के लिए फुटबॉल खेल को आगे बढ़ाने, क्लबों के पंजीयन, खिलाड़ियों के पंजीयन, आगामी प्रतियोगिताओं में टीमो की सहभागीता सुनिश्चित करना एवं जिला फुटबॉल संघ के अन्तर्गत सहसमितियों के निर्माण पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों के द्वारा इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा पश्चात सर्वसम्मती से सहसमितियों का गठन किया गया। इनमें प्रमुख रुप से टूर्नामेन्ट समिति, टीम चयन समिति, अनुशासन समिति, महिला समिति, रेफरी समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों का चयन किया गया। टूर्नामेंट समिति में संजीव दुबे, राजेश्वर पटेल, मोहन पुरुषवाणी, सुनील वर्मा, विक्रांत अग्रवाल, श्री राजेश बिलिया, संदीप सौदे का चयन किया गया। टीम चयन समिति विक्रांत अग्रवाल, अनीस खान, राजेश बिलिया, सुनील वर्मा, शहनाज शेख, सलमा खान का चयन किया गया। अनुशासन समिति राजेश्वर पटेल, विक्रांत अग्रवाल, अनीस खान, सुनील वर्मा, मोहन पुरुषवाणी, राजेश बिलिया रजनीश विश्नोई का चयन किया गया। महिला सिमिति में सलमा खान, हरजीत खनूजा, मोनिका कुशवाह, भारती सोनकर, राधिका चौरे का चयन किया गया। रेफरी समिति में सुनील वर्मा, इमरान खान, मनोज खोरे, राजेश बिलिया, विक्रांत अग्रवाल, सुनील पालीवाल, आसिफ खान का चयन किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 58

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!