नौ दिनों तक रहेगा रोहिणी का पहर
सड़क व गली मोहल्लों में सन्नाटा
अनोखा तीर, हरदा – भीषण गर्मी के बीच आज शनिवार 25 मई से नौतपा शुरू हो रहे हैं। ये तो सभी जानते हैं कि नौतपा में सूरज की तपिश बढ़ जाती है। इस समयावधि में आसमान से बरसती आग लोगों को हलाकान कर देती है। लेकिन, इन सबके बीच क्या आप जानते हैं कि हर साल 25 मई से ही नौतपा की शुरुआत क्यों होती है । इस दौरान ऐसा क्या होता है कि आसमान से ओर अधिक तपन बरसती है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार नक्षत्रों में सूर्य की चाल 15 दिन की होती है। इसी 15 दिन की चाल के हिसाब से सूर्य हर साल 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में आता है। रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा का नक्षत्र होता है। इसमें आने पर सूर्य का तेज और अधिक बढ़ जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार सूर्य शनिवार 25 मई को अपना नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इसके बाद 15 दिन तक ये इसी नक्षत्र में रहेंगे। ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य की चाल हर महीने बदलती है। बीते महीने सूर्य अपनी राशि में थे, जो इस महीने 14 मई को चंद्रमा की राशि वृष में प्रवेश कर गए हैं। ज्योतिषाचार्य की मानें रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा का नक्षत्र है। जब सूर्य चंद्रमा की राशि में प्रवेश करता है तो सूर्य का तेज बढ़ जाता है, जो कि नौतपा कहलाता है। इस दौरान गर्मी अपना रोद्र रूप धारण करती है। इसका वैज्ञानिक कारण यह कि मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी सबसे कम हो जाती है। जिसके चलते धूप और तेज हो जाती है। इस दौरान सूर्य की तीखी किरणें पृथ्वी पर सीधी पडऩे से तापमान सबसे ज्यादा होता है।
नौतपा में महत्वपूर्ण उपाय
ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य देवता एक नक्षत्र में 15 दिन तक रहते हैं। इस दौरान जहां तक संभव हो ठंडी वस्तुओं का दान करना लाभदायक है। इसमें मटका, ठंडे पानी की बॉटल, ठंडे पेय पदार्थ, कॉटन के कपड़े समेत अन्य सामग्री दान कर सकते हैं।
नौतपा कब से कब तक
हिन्दू पंचांग के अनुसार नौतपा 25 मई 2024 शनिवार से प्रारंभ होकर 2 जून रविवार तक चलेंगे। लेकिन सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन 15 दिन के बाद ही होगा। यानी सूर्य 8 जून को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस बीच सूर्य की तपिश में ओर अधिक बढ़ोत्तरी तय है।
किस नक्षत्र में बारिश के योग
उन्होंनें यह भी बताया कि बारिश के कुल 10 नक्षत्र होते हैं। जिसकी शुरुआत आद्रा नक्षत्र के साथ होती है। इस साल सूर्य 22 जून को आद्रा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे, जो 6 जुलाई तक रहेंगे। इस बार आद्रा नक्षत्र में स्त्री-पुरुष योग बन रहा है, जो बारिश के लिए शुभ है।
इधर, ड्यूटी में बदलाव की उठी मांग
दिनों दिन बढ़ रही गर्मी के बीच शनिवार से शुरू हो रहे नौतपा को ध्यान में रखकर सफाईकर्मियों की डयूटी में बदलाव करने की मांग उठी है। इसके पीछे प्रदेश में हिट वेब अलर्ट को आधार बताया गया है। दरअसल, मजदूर नेता एवं सफाई कर्मी संरक्षक अनिल वैध ने मुख्य नपा अधिकारी के नाम कार्यालय अधीक्षक आलोक शुक्ला को सौंपे ज्ञापन में कहा कि दिनों दिन तापमान में इजाफा हो रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारी की ड्यूटी दोपहर के बजाय सुबह और शाम की शिफ्ट में लगाई जाए, जो कि कामगारों के हितार्थ है। क्योंकि प्रदेश में हिटवेब का अलर्ट भी है। वहीं मजदूर संरक्षक शांति कु मार जैसानी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा परित आदेश का हवाला देते हुए कहा कि बतौर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में लंबी सेवा उपरांत नियमित हुए कर्मचारियों को प्रथम युक्ति दिनांक से वरिष्ठता तथा अन्य पेंशन पदोन्नित का लाभ दिया जाना है। इसको लेकर अन्य विभागों में कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। आदेश पर यहां भी अमल करने की मांग दोहरायी है। ज्ञापन देते समय सफाई कर्मचारी संघ के संरक्षक अनिल वैध एवं शांति कुमार जैसानी के साथ दिलीप कालोसिया,वीरेंद्र गौहर, शेख अय्यूब, कैलाश, जावेद , इकबाल और संजय कलोसिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
एक नजर में तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
शुक्रवार 43 30
शनिवार 44 30
रविवार 44 28
Views Today: 4
Total Views: 248