अनोखा तीर, हरदा:-जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 15 मई से ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर अंर्तगत खो खो का प्रशिक्षण नियमित रूप से दिया जा रहा है। खिलाडिय़ों को डिफेंस, फास्ट फॉरवर्ड, चेसिंग एवं पोल शूट जैसे कठिन से कठिन कौशल का अभ्यास कराया जा रहा है ताकि खिलाडिय़ों की प्रतिभा को सुधारा जा सके। जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल ने बताया कि हरदा जिले के खो-खो खिलाड़ी आदित्य राजनारायण गौर का चयन मध्य प्रदेश नर्मदा लीग के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि खो-खो फेडरेशन द्वारा 15 मई को जबलपुर में मध्यप्रदेश नर्मदा खो खो लीग के लिए चयन प्रक्रिया की गई थी, जिसमें प्रांत के खंडवा, बुरहानपुर, जबलपुर, सागर दमोह राजगढ़ भोपाल के खिलाडिय़ों ने ट्रायल दी थी। इसमें हरदा के आदित्य गौर का चयन 27 से 29 मई तक जबलपुर की महाराष्ट्र व्यायाम शाला में आयोजित होने वाली नर्मदा खो खो प्रीमियर लीग के लिए हुआ है।
Views Today: 2
Total Views: 216