अनोखा तीर, हरदा:-मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बारिश से पहले मेंटेनेंस का काम प्रारंभ कर दिया है, ताकि बारिश के दिनों में व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहे। इसकी सारी कवायद की जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार 27 मई को शहर के इन्दौर रोड फीडर का मेंटेनेंस प्रस्तावित है। इस बारे में ाहायक यंत्री शहरी जोन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इन्दौर रोड फीडर का रखरखाव कार्य के चलते 27 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल 4 घंटे विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इस बीच इन्दौर रचोड की समस्त कालोनियों के साथ ही इलाके की बिजली बंद रहेगी। फीडर अंतर्गत प्रताप कालोनी, सिंधी कालोनी, सुदामा नगर, राजधानी, ड्रीमलैंड, पैरासिटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज क्षेत्र, मातुश्री नगर, पिंक एवेन्यू, रॉयल सिटी, सांई मंदिर क्षेत्र, खुशालनगर, विपट कालोनी, बादर बिहार, वंृदावन नगर, शिव कॉलोनी, बृजधाम और श्रीराम शरणम् कालोनी समेत इन्दौर रोड क्षेत्र शामिल है।
Views Today: 2
Total Views: 58