सरपंच पति के साथ मारपीट, मामला दर्ज

schol-ad-1

 अनोखा तीर, हरदा:-निकटवर्ती ग्राम अबगांव खुर्द में शुक्रवार को साफ-सफाई की बात पर एक युवक ने सरपंच पति के साथ गाली-गलौच व मारपीट की घटना सामने आई है। जिसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर गांव के विजय पिता लखनलाल कुशवाह की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी राजेश भाटिया ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी मंजू भाटिया ग्राम पंचायत अबगांव खुर्द की सरपंच हैं। राजेश शुक्रवार को अपने साथी अनिल सारवान के साथ गांव में चल रहे काम को देखने गया था। इस दौरान गांव के नयानगर स्थित दिनेश पाटिल के घर के सामने खड़ा हुआ, तभी गांव का विजय कुशवाह वहां पहुंचा और दो दिन पहले सफाई की बोलने पर काम शुरू नहीं होने की बात पर उखड़ गया और गाली-गलौच करने लगा। जब उसका विरोध किया तो मारपीट की। वहीं जान से मारने की धमकी भी देने लगा। पुलिस के मुताबिक घटना में परियादी को गाल और गर्दन पर खंरोच के निशान आयें हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी विजय के विरूद्ध धारा 249,323,506  समेत अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की धारा अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया है।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!