अनोखा तीर, हरदा:-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के विधानसभा क्षेेत्र हरदा व टिमरनी में 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतगणनाकर्मियों दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम प्रशिक्षण 28 मई को व द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून को आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण स्थानीय डॉ. बीआर अम्बेडकर उत्कृष्ट विद्यालय में प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा।
Views Today: 2
Total Views: 24