कलेक्टर ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा क

schol-ad-1
 अनोखा तीर, हरदा:-लोकसभा निर्वाचन के लिए आगामी 4 जून को नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा। मतगणना के लिए अब तक की गई तैयारियों की कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में शुक्रवार को विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होने मतगणना कार्य के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर्स, मतगणना पर्यवेक्षक तथा गणना सहायक की नियुक्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा सहित मतगणना के लिये नियुक्त अन्य नोडल अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार को मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों की चाय नाश्ता व भोजन व्यवस्था करने, मतगणना परिसर की साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, फायर ब्रिगेड व पेयजल व्यवस्था के लिये निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह को मतगणना स्थल पर अस्थाई चिकित्सालय स्थापित कर वहां चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाने व एम्बूलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी अनूप सक्सेना को मतगणना स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा जनरेटर की व्यवस्था करने के लिये निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को मतगणना स्थल पर बेरिकेटिंग कराने तथा साउंड व्यवस्था और डिस्प्ले बोर्ड के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण 28 मई को तथा द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून को सम्पन्न होगा।

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!