अनोखा तीर, हरदा:-सर्व संत एवं पुजारी ब्राह्मण महासंघ के तत्वाधान में शनिवार को स्थानीय खंडवा बायपास स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी है। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पं लक्ष्मणाचार्य करेंगे। महासंघ से जुड़े अखिलेश पाराशर ने बताया कि शनिवार को मंदिर में आयोजित बैठक से पहले हनुमंत लला की पूजा-अर्चना एवं महाआरती की जाएगी। वहीं प्रसाद का वितरण किया जाएगा। तत्पश्चात महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों समेत अन्य विप्रजनों की मौजूदगी में बैठक प्रारंभ की जाएगी। इस मौके पर संत, पुजारी एवं निर्धन तथा जरूरतमंद ब्राह्मणों के उत्थान की दिशा में विचार-विमर्श किया जाएगा। वहीं अन्य सदस्य अपने-अपने सुझाव भी साझा कर सकेंगे। अंत में संयुक्त चर्चा से तय रूपरेखा पर महासंघ अमल करेगा, ताकि पात्र लोग लाभान्वित हो सकें।
Views Today: 2
Total Views: 96