कांग्रेस ने नपा के भ्रष्टाचार की कलेक्टर से की शिकायत

 

अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका हरदा द्वारा विगत कुछ वर्षों से भ्रष्टाचार की पराकाष्ठाएं पार की जा चुकी है, जिसकी नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी एवं कांग्रेस पार्षदगणों द्वारा पूर्व में तात्कालीन कलेक्टर से की गई शिकायतों पर कार्यवाही नहीं हुई। जिसको लेकर आज विधायक डॉ. आरके दोगने एवं नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी के साथ कांग्रेस पार्षदों ने जिला कलेक्टर को नपा के भ्रष्टाचार की शिकायत कर जांच की मांग की है। अमर रोचलानी ने बताया कि कायाकल्प अभियान के अंतर्गत निकाय में बीटी रोड व मजबूतीकरण कार्य में ठेकेदार द्वारा अतिघटिया निर्माण गुणवत्ता विहीन कार्य किए जाने से सड़क पर मात्र 8-10 दिन में ही बड़े-बड़े गड्डे हो गए थे और गिट्टी उखड़ गई थी, जिसकी जांच में संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल द्वारा आदेश में घटिया निर्माण होना पाया गया था एवं नई सड़क बनाने के आदेश जारी हुए थे, किन्तु ठेकेदार से नई सड़क नहीं बनवाई गई, बल्कि वर्तमान सीएमओ कमलेश पाटीदार, नपा इंजीनियर शिवम चैरसिया द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत कर उसे लगभग 55 लाख रूपये का पुन: भुगतान कर दिया गया है, जिसकी जांच होना अनिवार्य है।

इसी प्रकार वार्ड 28 कलेक्ट्रेट चैराहे से पीलियाखाल होते हुए नर्मदापुरम मुख्य मार्ग तक बनने वाली सीसी रोड का घटिया निर्माण एवं भ्रष्टाचार की जांच के संबंध में तात्कालीन कलेक्टर महोदय को 11 जनवरी 24 को शिकायत की गई थी, जिसकी जांच के लिए संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिखा गया था। किन्तु आज दिनांक तक इतने बड़े भ्रष्टाचार पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि एक ही रोड का निर्माण नपा परिषद द्वारा एवं पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा बनाकर लगभग 2.35 करोड़ रूपये का भ्रष्टाचार एवं रोड का घटिया निर्माण कराया गया है, इस घटिया निर्माण और रोड की नपती में किया गया भ्रष्टाचार की जांच कराई जाना आवश्यक है। कांग्रेस पार्षदगणों ने जनसुनवाई में नपा हरदा द्वारा जेसीबी मशीन से शहर में कार्य कराए जाने के नाम पर भ्रष्टाचार की शिकायत तात्कालीन कलेक्टर को की गई थी, जिसमें बिन्दुवार शिकायत कर जांच एवं उचित कार्यवाही की मांग की गई थी, किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिस कारण नपा अधिकारियों के हौंसले बुलन्द है। शिकायत के बाद भी नपा में जेसीबी कार्य के नाम पर भुगतान किया जा रहा है। नपा द्वारा वर्ष 2019 से 2023 तक लगभग 1.50 करोड़ रूपये से अधिक जेसीबी की किराया राशि का भुगतान किया जा चुका है, इतनी राशि में नपा 5 जेसीबी क्रय कर सकती थी। इस प्रकार सांठ-गांठ कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। शिकायती पत्र देते समय विधायक प्रतिनिधि संजय जैन, धर्मेन्द्र चैहान, रमेश सोनकर, सुनील गीते एवं कैलाश पटेल उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 252

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!