पेड़ों की टहनियों में उलझे करंट दौड़ते तार

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शहरी क्षेत्र से लगे खेतों में इन दिनों विद्युत व्यवस्था रह-रहकर चरमरा रही है। जिसके चलते सिंचाईं कार्य पर बुरा असर पड़ रहा है। हालांकि, इस समस्या को लेकर विभाग का मैदानी अमला चिंतित है। उनका कहना है कि किसानों की निष्क्रियता के कारण यह हालात बने हैं। जबकि क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है। परंतु , पेड़ों की झूलती टहनियां आए दिन फाल्ट का कारण बनी हुई हैं। यही कारण है कि मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिये पाबंद किया है। इसके बाद मैदानी अमला सक्रिय हो चुका है। वहीं आए दिन के फाल्ट से तंग क्षेत्र के किसान भी सहयोग को आगे आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि व्यवस्था के रखरखाव की जितनी जिम्मेदारी विभाग की है, उतनी ही जबावदेही संबंधित उपभोक्ता की बनती है। क्योंकि, उनकी जागरूकता एवं सहयोग व्यवस्था को गतिमान बनाए रखने में कारगर है। किसानों ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में विद्युत विभाग के साथ मिलकर सभी पेड़ों का छंटाई कार्य कराएंगे, ताकि बारिश के दिनों में कोई बड़ा नुकसान ना हो। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र से लगे खेतों के आसपास पेड़ों की टहनियां बिजली के तार को छू रही है। जिसके चलते उन इलाकों में जहां फाल्ट की समस्या को बल मिलता है, वहीं करंट दौड़ते तार से हरे-भरे पेड़ की टहनियां टच होने से हादसे का डर रहता है।

चिन्हत करने की जरूरत

वैसे तो हर साल बारिश से पहले विद्युत विभाग मेंटेनेंस कार्य अंतर्गत जहां पेड़ों का छंटाई कार्य तथा उपकरणों का रखरखाव एक रूटीन कार्रवाई है। लेकिन, शहरी सीमा के विस्तार के साथ ही अब ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां की व्यवस्था को समय रहते सुधारने की आवश्यकता है।

Views Today: 4

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!