जिला जेल में स्वास्थ्य परीक्षण व विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला जेल हरदा में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गोपेश गर्ग भी उपस्थित थे। विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बदियों का चिकित्सकीय परीक्षण किए जाने हेतु शासकीय जिला चिकित्सालय के डॉ. शैलेन्द्र परिहार, जेल चिकित्सक डॉ.राजेश सतीजा, डॉ. कपिल पटेल, डॉ. दीपक ठाकुर, डॉ.देवकी नन्दन, डॉ.गिरीराज बडोने, डॉ. बृजेश रघुवंशी डॉ. आयुशी गुप्ता विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति रहीं। शिविर में कुल 180 पुरूष एवं 5 महिलाओं सहित कुल 185 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईया दी गईं। बंदियो का रक्तचाप, मधुमेह एवं एचआईव्ही टेस्ट कराए गए। साथ ही आवश्यकतानुसार 14 बंदियों को चश्में नि:शुल्क वितरित किए। इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा, गोपेश गर्ग ने प्राधिकरण की नि:शुल्क योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित बंदियों से चर्चा कर उनकी कानूनी समस्याएं सुनी और समझाईश देकर निराकरण किया। नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में सुश्री अपर्णा लोधी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, प्रभात कुमार, जेल अधीक्षक, योगेश शर्मा उप जेल अधीक्षक, फार्मासिट मनीष साध भी उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 78

Leave a Reply

error: Content is protected !!