अनोखा तीर, रहटगांव। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर अपहृत बालिका को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र में फरियादी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि मेरी नाबालिक लड़की घर से स्कूल टेमागांव जाने का बोलकर निकली थी, जो अब तक लापता है। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध 99/24 धारा 363 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने बालिका की तलाश के लिए एक टीम रवाना की। जिसने 24 घण्टे के भीतर अपहृता को दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द किया। जिसमें मुख्य भुमिका उनि मानवेन्द्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी रहटगांव, सउनि जगन युवने, सउनि मंजू मसीह, मुकेश कुमार, आर. रामजीलाल नर्रे की मुख्य भूमिका रही।
Views Today: 2
Total Views: 108