11 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त

 

अनोखा तीर, रहटगांव। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे तथा एसडीओपी आकांक्षा तलया के निर्देशन तथा उनि मानवेन्द्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी रहटगांव के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 55 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है। जिसकी कीमत लगभग 11 हजार रुपए आंकी जा रही है। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रायवेट वाहन से रवाना होकर सिरकंबा बरखेड़ी के बीच एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। जिसके पास दो कुप्पे सफेद रंग के और एक कुप्पा पीले रंग का था। पुलिस द्वारा संदेही को अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजेश पिता फूलचंद सोदे जाति कुचबंदिया उम्र 24 साल निवासी बरखेड़ी होना पाया गया। आरोपी के पास रखे कुप्पो को खोलकर हमराह स्टाप एवं स्वतंत्र साक्षियो को संूघाया। जिसमें महुऐ की बनी शराब होना पाया गया। तीनो कुप्पो में कुल 55 लीटर शराब मिली। शराब रखने एवं परिवहन करने के संबध में लायसेंस मांगा जो नही होना पाया गया। जब्त शराब की कीमत 11 हजार रुपए है। आरोपी राजेश के विरुद्ध अपराध आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में उनि संतोष बामने, सउनि प्रदीप रघुवंशी, प्रआर कंचन सिंह राजपूत, आर बृजेश की मुख्य भूमिका रही।

Views Today: 2

Total Views: 68

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!