अनोखा तीर इंदौर:-देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं के रिव्यू रिजल्ट की व्यवस्था बिगड़ गई है। छात्र-छात्राओं को महीनों तक अपने परीक्षा परिणाम को लेकर इंतजार करना पड़ता है। कई बार परेशान विद्यार्थी विश्वविद्यालय में अधिकारियों के चक्कर लगाते रहते है। मगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है।
वैसे बीते 48 घंटे में विभिन्न पाठ्यक्रम के रिव्यू व मुख्य परिणाम आए है, जिसमें 3 बीकॉम एलएलबी, 3 बीबीए और एक-एक एलएलएम-एमए के रिजल्ट शामिल है। वैसे कुछ छात्र-छात्राओं के रिजल्ट रुके हैं। पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि इनके आंतरिक परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय को नहीं मिले है। हालांकि रिजल्ट में देरी से परीक्षाएं प्रभावित होने लगी है।
बीकॉम एलएलबी के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त 2023 में विश्वविद्यालय ने करवाई थी। अक्टूबर में रिजल्ट आने के बाद कुछ विषय में फेल विद्यार्थियों ने रिव्यू को लेकर आवेदन दिया था। इनकी कॉपियां दोबारा जांचने में विश्वविद्यालय को चार से पांच महीने लग गए।
70 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
5 अप्रैल को बीकॉम एलएलबी तीसरे, छठे और आठवें सेमेस्टर का रिव्यू रिजल्ट निकाला है। इसके अलावा एलएलएम तीसरे और चौथे सेमेस्टर का मुख्य परिणाम है, जिसमें 70 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है। साथ ही एमए मिलिट्री साइंस पहले सेमेस्टर के नियमित व प्राइवेट छात्र-छात्राओं का रिजल्ट निकाला है। जबकि बीबीए पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया है। बीबीए पाठ्यक्रम में दो हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
समय पर नहीं मिलती कॉपियां
परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि रिव्यू के लिए विद्यार्थियों की कॉपियां अन्य विषय विशेषज्ञों के पास जांचने के लिए भेजी जाती है, जो समय पर नहीं मिल रही है। इसकी वजह से रिजल्ट में समय लग रहा है। वे बताते है कि अब मूल्यांकनकर्ताओं को दस दिन में कापियां जांचकर देने की डेडलाइन रखी है।
Views Today: 2
Total Views: 60