९ अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शहर के सहस्त्रबाहु चौक गढ़ीपुरा में आगामी 9 अप्रैल से ंसगीमयी श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने जा रही है। कथा की पूर्णाहुति सोमवार १५ अप्रैल को होगी। इसको धार्मिक आयोजन की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। कसेरा समाज के मनोज महलवार ने बताया कि स्वर्गीय सीमा चन्द्रवंशी की पुण्य स्मृति में परिवारजन द्वारा यह अनुष्ठान किया जा रहा है। जिसमें सभी की सहभागिता अपेक्षित है। उन्होंनें बताया कि संपूर्ण कथा की व्यवस्थाओं का जिम्मा वार्डवासियों द्वारा संभाला जा रहा है। 9 अप्रैल को कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें वार्ड की कन्याओं के साथ ही महिलाएं भी शामिल होंगी। इसी के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आगाज होगा। इस दिन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन होगा। उन्होंनें समस्त धर्मप्रेमियों से धार्मिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर धर्मलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है। इधर, कथा की जानकारी घर-घर पहुंचाने के लिये वार्ड के युवाओं ने डोर-टू-डोर भ्रमण किया। वहीं वार्डवासियों को आमंत्रण पत्र देकर कथा में शामिल होने की बात कही है।

Views Today: 2

Total Views: 70

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!