टिमरनी ब्लाक की ग्राम पंचायत सोड़लपुर में कान्हा बाबा चौक अब सीसीटीवी कैमरों से लैस हो चुका है, जो चौराहे के अलावा वहां से गुजरे अन्य रूटों पर भी पैनी नजर रखेंगे। पंचायत की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा है। मालूम हो कि सोड़लपुर ग्रामीण व्यापार तथा आसपास के गांवों का केन्द्र बिन्दू है। जहां से इन्दौर-नागपुर फोरलेन हाइवे गुजरा है। वहीं सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला को जोड़ने वाला मार्ग सोड़लपुर से ही गुजरता है। साथ ही गांव का कान्हा बाबा मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का केन्द्र है। जहां समय-समय पर आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों में ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर पंचायत ने यह फैसला लिया है।
राजीव साबू , सोडलपुर । मुख्यालय ग्राम पंचायत सोडलपुर ! जो ग्रामीण व्यापार तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों का मुख्य केन्द्र है। यही से इन्दौर-नागपुर फोरलेन हाइवे गुजरा है। वहीं सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला को जोड़ने वाला मार्ग सोड़लपुर से ही गुजरता है। इन तमाम परिस्थितियों के चलते सोड़लपुर जहां ग्रामीण जंक्शन से कम नही है। साथ ही गांव का कान्हा बाबा मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का केन्द्र है। यहां वार्षिक मेला, निशान चढ़ाने समेत सालभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम की धूम रहती है। जिसके चलते आसपास के ग्रामीण अंचलों से जनसैलाब उमड़ता है। इसी के मद्देनजर ग्राम पंचायत सोड़लपुर नित नई व्यवस्थाओं का विस्तार दे रही है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत ने सुरक्षा के लिहाज से कान्हा बाबा चौक को कैमरों से लेस कर दिया है। जिससे कि गांव के व्यस्ततम चौक सहित विभिन्न रूटों पर पैनी नजर रहेगी। ग्राम पंचायत ने शनिवार को कुल पांच स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जो 24 घंटे कान्हा बाबा चौक की निगरानी करेगा। सचिव योगेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि पंचायत निधि से लगभग 25 हजार की लागत से कैमरे लगाए हैं। जिसका डीवीआर नजदीक की दुकान में रखा है, वहीं ऑनलाइन सेटअप बॉक्स भी लगाया है। जिससे ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव मोबाइल पर ही घर से तथा पंचायत से बैठे-बैठे कान्हा बाबा चौपाटी की तमाम गतिविधियों पर निगरानी की जा सकेगी।
अब घटनाओं को करेगा कैद
पंचायत सचिव ने बताया कि गांव के प्रमुख चौराहे पर चोरी, मारपीट और सड़क हादसों के अलावा अन्य घटनाओं को कैद किया जा सकेगा, जो कार्रवाई तथा मदद में सहयोगी साबित होंगे। उन्होंनें यह भी बताया कि पहले कैमरों के अभाव में चोरी की घटना मालूम नही पड़ती थी, लेकिन अब कैमरे लग जाने से पुलिस को मदद मिल सकेगी।
चौक समेत जरूरी पाइंट कवर
उप सरपंच गजेंद्र भाटी ने बताया कि कई दिनों से चौक पर कैमरे लगाने की बात पर विचार-विमर्श चल रहा था। जिस पर शनिवार को अमल हुआ है। इसके बाद संपूर्ण चौपाटी के साथ ही रहटगांव रोड, टिमरनी रोड तथा टेमांगांव की रोड अब कड़ी निगरानी के घेरे में है। जिससे चोरी की वारदात, सड़क हादसे तथा भीड़भाड़ के समय खासी मदद मिलेगी।
इनका कहना….
करीब दर्जनभर ग्राम पंचायतों का केन्द्र सोड़लपुर में दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। वहीं चौक पर ही कान्हा बाबा मंदिर है। जहां समय-समय पर बड़े धार्मिक आयोजन होते हैं। जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। इसके अलावा अन्य सुरक्षा कारणों के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
योगेन्द्र सिंह राजपूत, सचिव
ग्राम पंचायत सोड़लपुर
Views Today: 2
Total Views: 64