यह स्थापना दिवस भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते कदमों के लिए एक आधार शिला साबित होगा – सुराणा
विकास पवार बड़वाह – आज हमे बहुत गर्व है की हम अपनी भारतीय जनता पार्टी का 45 वा स्थापना दिवस मना रहे है। हमे अपनी पार्टी के चार सौ पार के लक्ष्य को इस बार पूरी मेहनत और लगन से पूरा कर दिखाना है ।हमे अपने बुध पर हर उस मतदाता से संपर्क करना है जो परंपरागत कांग्रेस को मतदान करते है ।हमे हर कांग्रेसी को अपनी पार्टी की रीति नीति से अवगत करवाना है और उसे भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करना है ।आज पुरे भारत में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है यह हमारे लिए गर्व का विषय है हम आशा करते है की यह स्थापना दिवस भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते कदमों के लिए एक आधार शिला साबित होगा।उक्त विचार 45 वे स्थापना दिवस के अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष जितेंद्र सुराणा ने आदर्श कालोनी बूथ क्रमांक 63 पर व्यक्त किए। उल्लेखनीय है की शनिवार सुबह शहर के 21 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर युवा कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए । जहा सर्वप्रथम पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन कर उनके संघर्षों का स्मरण किया ।
जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर पीएम नरेंद्र मोदी के चार सौ पार के लक्ष्य को पूरा करने का आवाह्न किया ।इस मौके पर बुध क्रमांक 47 पर पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा की आज हमे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । हमारा शौभाग्य हैं कि हम उस राजनीतिक दल में कार्य कर रहे हैं जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी है जो आज निरन्तर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के कल्याण के कार्य रहे हैं और सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास के नारे को बुलंद कर देश के विकास के लिए कार्य कर रहे है । गौरतलब है की स्थापना दिवस के अवसर पर 21 बूथों पर होने वाले कार्यक्रम में बुध अध्यक्ष,बुध प्रभारी और पन्ना प्रभारी उपस्थित रहे ।
*इधर वरिष्ठजन भाजपा में हुए शामिल —–*
नगर की कवर कालोनी स्थित बूथ क्रमांक 53 और 54 में विधायक सचिन बिर्ला उपस्थिति में स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, कार्यक्रम प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता जसबीर सिंह भाटिया उपस्थित रहे।
जिनकी उपस्थिति में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त करीब 50 वरिष्ठ नागरिकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । जिसमें मुख्य रूप में पुर्व बैंक अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, पुर्व अध्यापक रामेश्वर जायसवाल, सिंचाई विभाग से सेवा निवृत्त प्रवीण अत्रे, सुरेन्द्र सिंह भाटिया, कमल भार्गव, पुर्व शासकीय अध्यापक कैलाश मालवीय, विद्युत मंडल से सेवा निवृत्त दिनेश मालाकार, राम किशन कर्मा, ओपी बिल्लौरे, मारवाड़ी ब्रह्मण समाज के कैलाश डालुका के साथ अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम का संचालन रोमेश विजयवर्गीय ने किया ।
*स्थापना दिवस पर ग्राम सिरलाय में हुई बैठक —-*
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय विधायक
सचिन बिरला की उपस्थित और भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह काग की अध्यक्षता में सिरलाया स्थित निजी नर्सरी पर बैठक हुई । जहा विधायक श्री बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा की कुछ ही दिनों बाद लोकसभा चुनाव होना है । जिसको लेकर सभी कार्यकर्ता अपने अपने गांव और आसपास के क्षेत्रो के मतदाताओ से संपर्क करे ।और उन्हें भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएं ।वही भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह करे ।इस बार हमे पीएम मोदीजी के चार सौ पार वाले लक्ष्य को पूरा करना है ।
वही श्री काग ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर पूरी ताकत के साथ बूथ जीताने की बात कही । साथ ही मोदी सरकार की समस्त योजनाओं से जो हितग्राही लाभावंतित हुए है उनको समस्त योजनाओं के बारे में बताने और कार्यकर्ताओं को पूरी ईमानदारी के साथ बूथ पर मेहनत करने का आग्रह किया । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के मुराल्ला पंचायत पंच पूनम, सुनील, सन्नी वानखेड़े,अनारसिंह,दुर्गाराम,मायाराम सरपंच ओखला, देवेंद्र दरबार बफलगाव सहित 50 से अधिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए ।उक्त बैठक में भाजपा कार्यकर्ता एवं विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण मंडल महामंत्री नवल पवार द्वारा किया गया ।
Views Today: 2
Total Views: 32