अनोखा तीर सिवनी:-जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर सिवनी-मंडला स्टेट हाईवे में केवलारी थाना अंतर्गत धानागाढ़ा गांव के पास शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1 बजे 35वीं बटालियन मंडला विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के 31 जवानों को लेकर बस पांढुरना (छिंदवाड़ा) जा रही थी। इसी दरम्यान नागपुर से मंडला आ रहे कार वाहन से बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद एसएएफ जवानों का बस वाहन सड़क पर पलट गया। इस भीषण सड़क दुघर्टना में कार ड्राइवर सहित इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायलों का इलाज जारी है। वहीं हादसे में बस में सवार 26 एसएएफ जवान घायल हो गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी अस्पताल में चल रहा है। घायलों में विशेष सशस्त्र बल के एक जवान मदन भांडे (43) की नाजुक हालत देखते हुए उसे नागपुर रेफर कर दिया गया है।
नागपुर इलाज कराने के बाद शुक्रवार-शनिवार रात लौट रहे थे कार सवार
केवलारी थाना प्रभारी चैनसिंह उइके ने नईदुनिया को बताया कि कार सवार मृतकों की पहचान कन्हैया जसवानी (75), निकलेश जसवानी (45), ड्रायवर पुरूषोत्तम महोबिया (37) सभी मंडला निवासी के रूप में हुई है। वहीं कार में सवार अन्य दो घायलों अशोक कुकरेजा (53) और ममता जसवानी (42) का इलाज केवलारी अस्पताल में जारी है। मंडला निवासी जसवानी परिवार कार वाहन क्र. एमपी 51 जेबी 1369 से नागपुर इलाज कराने के बाद शुक्रवार-शनिवार रात वापस लौट रहा था।
धानागाड़ा के पास सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों से कार अनियंत्रित हो गई
थाना प्रभारी चैनसिंह उइके ने बताया कि मंडला बटालियन कैम्प से वीआइपी ड्यूटी करने एसएएफ अधिकारी सहित जवानों को लेकर बस पांढुरना (छिंदवाड़ा) जा रही थी। धानागाड़ा के पास सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों से कार अनियंत्रित होकर की टक्कर एसएएफ जवानों से भरे बस की जोरदार टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार और बस में सवार घायलों को तत्काल केवलारी केवलारी अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शव का केवलारी अस्पताल में पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
Views Today: 2
Total Views: 52