अनोखा तीर बैतूल:-बैतूल संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी आर्थिक रूप से कांग्रेस के प्रत्याशी पर भारी हैं। दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र के साथ अपने शपथ पत्र प्रस्तुत किए हैं। उसके अनुसार कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम के पास वाहन तो दूर साइकिल तक नहीं है जबकि भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उइके बाइक, कार से लेकर लक्जरी वाहन के स्वामी हैं।
चल-अचल संपत्ति के मामले में भी भाजपा प्रत्याशी बेहद सक्षम हैं। दोनों ही प्रमुख प्रतिद्वंदी दलों के प्रत्याशियों पर कोई भी अपराधिक प्रकरण दर्ज नही है और दोनों ही उच्च शिक्षित हैं। भाजपा प्रत्याशी जहां शिक्षक रह चुके हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अधिवक्ता हैं।
पांच वर्ष में दोगुना हो गई दुर्गादास उइके की आय
भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके की आय वर्ष 2018- 2019 में आयकर विवरणी के अनुसार सात लाख 67 हजार 472 रुपये थी। जो वर्ष 2023-24 में आयकर विवरणी के अनुसार 14 लाख 42 हजार 70 रुपये हो गई है। उइके पास दो लाख 70 हजार रुपये नगद है और उनकी पत्नी ममता उइके के पास 85 हजार रुपये नकद हैं। उइके के दिल्ली के एसबीआई बैंक के खाते में दो लाख दो हजार 649 रुपये हैं और बैतूल के एसबीआई बैंक के खाते में दो लाख 43 हजार 882 रुपये हैं। पत्नी के एसबीआई बैंक बैतूल के खाते में 9712 रुपये हैं। बेटी अवंतिका के खाते में एक लाख 64 हजार 759 रुपये हैं और बेटी खुशबू के खाते में 93 हजार 230 रुपये जमा हैं। भाजपा प्रत्याशी के पास बैतूल जन जातीय फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के 100 शेयर हैं। उनके पास एलआईसी पालिसी नही है।
चार वाहनों के स्वामी हैं उइके
भाजपा प्रत्याशी के पास एक बाइक 62 हजार रुपये कीमत की, एक कार चार लाख 86 हजार 569 रुपये कीमत की है। इसके अलावा स्कार्पियो 19 लाख रुपये और इनोवा कार 29 लाख 50 हजार रुपये कीमत की है। बेटी के पास एक्टिवा 83 हजार रुपये कीमत की है। उइके के पास एक तोला 62 हजार रुपये कीमत का है। उनकी पत्नी के पास 10 तोला छह लाख 20 हजार रुपये का है।
उनकी कुल चल संपत्ति 61 लाख 81 हजार 531 रुपये है। अचल संपत्ति में कृषि भूमि स्वयं के नाम पर नहीं है। परिवार में चोहटा ग्राम भीमपुर में 1.99 एकड़ और 0.32 एकड़ कृषि भूमि है। जिसका बाजार मूल्य चार लाख रुपये है। हालांकि उइके बेशकीमती गैर कृषि भूमि के मालिक है। उनके पास बगडोना और खंजनपुर में 98 लाख रुपये कीमत की गैर कृषि भूमि है। उइके पर एसबीआई दिल्ली का 11 लाख 82 हजार 315 रुपये का कर्ज है जो उनके द्वारा इनोवा कार खरीदने के लिए लिया गया था। उइके की आय का साधन सेवानिवृत्ति लाभ और संसद सदस्य है।
कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पास नहीं है जमीन
कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पास न तो कृषि भूमि है और न ही वे गैर कृषि भूमि के मालिक हैं। लोकसभा का चुनाव लड़ रहे रामू टेकाम के पास नकदी एक लाख 32 हजार रुपये हैं। उनकी पत्नी प्रीति टेकाम के पास 46 हजार रुपये नकद हैं। रामू टेकाम के भोपाल के एसबीआई बैंक के खाते में 22 हजार 504 रुपये हैं, जबकि बैतूल के एसबीआई बैंक के खाते में मात्र 1000 रुपये हैं।उनकी पत्नी के एसबीआई बैंक बैतूल के खाते में 80 हजार 35 रुपये हैं।
रामू टेकाम के स्वयं के पास 15 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 90 हजार रुपये है। उनकी पत्नी के पास 52 ग्राम सोना तीन लाख रुपये कीमत का है और चांदी दो किलो एक लाख 20 हजार रुपये कीमत की है। रामू टेकाम के पास कुल चल संपत्ति दो लाख 45 हजार 504 रुपये की है। उनकी पत्नी के पास कुल चल संपत्ति पांच लाख 46 हजार 35 रुपये की है।अचल संपत्ति के नाम पर टेकाम के पास न तो कृषि भूमि है और न ही गैर कृषि भूमि है। उनकी आय का साधन वकालत है। टेकाम पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नही है। टेकाम के पास एक भी वाहन नही है।
Views Today: 2
Total Views: 66