अनोखा तीर, बैतूल। लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती को उसके प्रेमी ने चाकू की नोंक पर शादी के लिए दबाव बनाने की शिकायत युवती ने सोमवार को गंज पुलिस थाना पहुंचकर की थी। इस मामले में पुलिस युवक को थाने लेकर आई थी। लेकिन युवती ने कहा कि वह शादी नहीं करना चाहती है। पुलिस के सामने ही युवक भी मान गया था कि अब वह परेशान नहीं करेगा। इसके बाद दोनो थाने से अपने-अपने घर चले गए थे। सोमवार रात्रि में ही गुस्से में प्रेमी पेट्रोल लेकर युवती के घर पहुंचा और दरवाजे पर पेट्रोल छिड़क दिया। पेट्रोल की बदबू जैसे ही युवती और उसकी मां को आई तो उन्होंने दरवाजा खोलकर बाहर निकले। इसी दौरान युवक ने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में युवती 40 प्रतिशत झुलस गई है। उसे जिला चिकित्सालय से भोपाल रेफर कर दिया है। गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि आरोपी आर्यन मालवीय पिता संजय मालवीय 25 वर्ष निवासी अर्जुन नगर जिसका परिवार वर्तमान में इंदौर में है। आर्यन और 22 वर्षीय आदिवासी युवती हमलापुर में किराए के मकान में रह रहे थे। युवती पेट्रोल पंप पर सेल्स गर्ल का काम करती थी और लड़का फल-फ्रूट की दुकान पर काम करता था। दोनों 4 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। आर्यन शराब पीता था इसलिए युवती ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया था। इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद भी होते रहता था। सोमवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले दोपहर में विवाद हुआ जिसमें आर्यन ने युवती को चाकू दिखाकर धमकाया और रात्रि में पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया।
शराब को लेकर बंद हो गई थी बातचीत
युवती की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आर्यन के शराब पीने की वजह से उनकी बेटी ने उससे बातचीत करना और मिलना-जुलना बंद कर दिया था। इसी के चलते वह सोमवार रात्रि में उनके हमलापुर स्थित घर पर आया और दरवाजे पर पेट्रोल डाल दिया था। पेट्रोल की बदबू आने के बाद जब वह और उसकी बेटी बाहर निकली तो आर्यन ने उस पर पेट्रोल डालकर लाईटर से आग लगा दी। इसके बाद पानी के टांके में युवती को तीन बार डूबाया भी। बाद में उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बेटी 40 प्रतिशत झुलस गई है।
इनका कहना है…
आरोपी आर्यन मालवीय के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 एवं एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस फरार आरोपी को तलाशने में जुटी है। शीघ्र ही गिरफ्तारी हो जाएगी।
– निश्चल झारिया, एसपी बैतूल।
Views Today: 2
Total Views: 52