अनोखा तीर, हरदा। लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के संबंध में गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत हरदा के शासकीय स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय में सेल्फी पाईन्ट स्थापित कर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसी प्रकार खिरकिया के वार्ड 10 के आंगनवाड़ी भवन में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक व मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। जनपद पंचायत टिमरनी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रंगोली बनाकर व शपथ दिलाकर मतदान के लिये प्रेरित किया। इसके अलावा चारूवा के ग्राम पंचायत भवन में मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन के लिए 26 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। सिराली के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 5 में रंगोली बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्राम गुठानिया, छुरीखाल, चिकलपाट, राजाबरारी, खुदिया, जोगा, झिरीखेड़ा, सोडलपुर, साल्याखेड़ी, अबगांवखुर्द, सोनतलाई, मगराधा, कांकड़दा, कालपी, नीमगांव, गहाल व रातातलाई में महिलाओं को आगामी 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।
Views Today: 4
Total Views: 52