अनोखा तीर, खिरकिया। मुख्य मार्ग पर गलत तरीके से बनाई गई नेक्स्ट कॉलोनी के मामले में रविवार को एसडीएम संजीव नागू ने मौके पर निरीक्षण किया। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह साफ नजर आ रहा है कि बहने वाले नाले के प्राकृतिक स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई है। इससे आगामी बारिश में आसपास के मकान और रिहायशी इलाकों में पानी भराने का खतरा लगातार बना रहेगा। एसडीएम श्री नागू ने बताया कि नगर परिषद द्वारा प्राकृतिक जल निकासी का स्वरूप बिगाड़ने को लेकर संबंधित कॉलोनाइजर को एक नोटिस जारी किया गया है। ऐसी जानकारी मिली है एसडीएम कार्यालय से भी नोटिस जारी कर रहे हैं और जल्द ही मूल स्वरूप में जल निकासी को लाया जाएगा। बीते वर्ष में बारिश के दौरान एक दिन वार्ड क्र. 9 के इलाकों में जमकर पानी जमा हो गया था। जब नगर परिषद के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि निरीक्षण करने पहुंचे थे तो उन्हें भी आम जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि वार्ड 9 में मुख्य मार्ग पर डेवलप की गई कॉलोनी में राजस्व रिकॉर्ड के प्रचलित नाले में जमकर छेड़छाड़ की गई है। दाना बाबा के पास बनी पुलिया के माध्यम से एक बड़ी जल राशि बारिश के समय प्रचलित नाले के माध्यम से शहरी क्षेत्र से बहती है जिसे कॉलोनाइजर द्वारा जमकर छेड़छाड़ करते हुए दो भागों में अलग अलग कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रचलित नाले का अस्तित्व कॉलोनाइजर ने अपनी जमीन में आगे चलकर पूरी तरीके से खत्म कर दिया है। ऐसा करने से कन्या शाला समेत आसपास की रहवासी बस्ती में बीते वर्ष की बारिश में जमकर जल भराव की स्थिति बनी थी और इस वर्ष अगर सुधार नहीं होता है तो फिर से वार्ड 9 के क्षेत्र में जल भराव की आशंका रहेगी।
इनका कहना है…
कॉलोनी का निरीक्षण किया गया, जहां प्रचलित नाले में छेड़छाड़ हुई है। उसे डाइवर्ट करने का प्रयास किया गया है। इससे बारिश के दिनों में शहर में जल भराव का खतरा हो सकता है। नोटिस जारी कर रहे हैं नाले का पूर्व स्वरूप वापस लाया जाएगा।
संजीव कुमार नागू, एसडीएम, खिरकिया।
Views Today: 2
Total Views: 76