टीकाकरण अधिकारी, बीएमओ व बीपीएम को कारण बताओ नोटिस

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित परिवार कल्याण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र परिहार के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा टीकाकरण कार्यक्रम की समय-समय पर समीक्षा न करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों को अधिकारी दौरे कर विकासखण्ड व उससे निचले स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के लिए कहा। उन्होने जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. जेके. चौरे का वेतन रोकने, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक टिमरनी सौरभ कौशल का 10 दिन का वेतन काटने तथा बीएमओ टिमरनी डॉ. चौरे का 10 दिन का वेतन काटने के निर्देश बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा व स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी व हंडिया, टिमरनी व खिरकिया के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी व विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में पुरूष नसबंदी के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होने अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत आयोजित नैत्र शिविरों में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी जिले में संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए भी कहा। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होने महिला बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के संयुक्त दल बनाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने तथा टीकाकरण से छूट गए बच्चों की पहचान करने के निर्देश भी दिए, ताकि उनके कुपोषण निवारण व टीकाकरण की व्यवस्था की जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। उन्होने कहा कि जो आशा कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह पाई जाएं, उन्हें पद से पृथक करने की कार्यवाही प्रारम्भ करें।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!