कार्रवाई की आंच!
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट का मामला, संपत्ति की नीलामी आज ….
मुख्यालय पर 16 फरवरी को पटाखा फैक्ट्री में भयाभय ब्लास्ट की आंच अब तक ठंडी नही पड़ी है। मामला जितना गंभीर था, कार्रवाई भी उससे कम नही आंकी जा रही है। क्योंकि, ब्लास्ट मामले में जहां मुख्य आरोपी समेत उसके सहयोगी जेल की हवा खा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने हादसे में पीड़ित लोगों को राहत मुहैया कराने के साथ ही प्रचलित कार्रवाई का हवाला देते हुए ओर अधिक सहायता का भरोसा दिलाया है। उसी क्रम में प्रशासन ने मंगलवार को मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल की 28 अचल संपत्तियों की नीलामी का आदेश जारी किया है।
अनोखा तीर, हरदा। न्यायालय तहसीलदार द्वारा मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में आरोपियों की संपत्ति की नीलामी संबंधी एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश में मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल एवं सोमेश अग्रवाल की कुल 28 अचल संपत्ति की नीलामी निकाली है। जो कि बुधवार को तवा कालोनी स्थित तहसील कार्यालय में रखी है। इस संबंध में प्रशासन ने नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले व्यक्तियों के लिये अनिवार्य शर्तो को साझा किया है। साथ ही नीलामी के लिये चिन्हित समस्त अचल संपत्तियों की दर समेत अन्य आवश्यक जानकारी जारी की है। जिसके तहत नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्ति को सर्वप्रथम अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र और पेन कार्ड प्रस्तुत करना होगा। वहीं नीलाम की जा रही संपत्ति का शासकीय गाइडलाइन अंतर्गत कुल राशि का 10 प्रतिशत एकाउंट पे चैंक जमा कराना होगा। जिस भूमि की नीलामी की जा रही है, उसके सर्वे क्रमांक की बोली लगाने के लिए कम से कम तीन बोलीकर्ताओं का हिस्सा लेना अनिवार्य है, तभी उस सर्वे के लिये बोली प्रांरभ हो सकेगी । इस दौरान अंतिम बोली को मान्य किया जाएगा। ततपश्चात अंतिम बोलीकर्ता को कुल राशि का 25 प्रतिशत एकाउंट पे चैंक के माध्यम से भुगतान अनिवार्य है।
१५ दिनों की समयावधि
न्यायालय तहसीलदार द्वारा जारी आदेश में यह भी उल्लेेखित है कि नीलामी दौरान अंतिम बोली को स्वीकृत किया जाएगा। वहीं नीलामी समाप्त होने के बाद संपूर्ण राशि अगले 15 दिनों में जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा संबंधित बोलीकर्ता की पहले से जमा एक चौथाई राशि राजसात कर शासन के खाते में जमा की जाएगी।
२८ संपत्ति की नीलामी
जानकारी के अनुसार प्रशासन ने ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपियों की कुल 28 अचल संपत्तियों की नीलामी की जा रही है। जिसमें राजेश अग्रवाल का सब्जी मंडी स्थित मकान समेत बैरागढ़ क्षेत्र में २२ तथा रहटॉखुर्द में 3 संपत्ति शामिल हैं। जिसको लेकर कृषि रकबा ०.९६७५ हेक्टेयर तथा १०१.७५ वर्गमीटर जगह शामिल है।
Views Today: 4
Total Views: 72