मध्य प्रदेश में पहले चरण की सीट मंडला और बालाघाट में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा

schol-ad-1

अनोखा तीर भोपाल:-छह लोकसभा सीटों में 19 अप्रैल को मतदान होना है। पूरे प्रदेश में दो लोकसभा सीट मंडला और बालाघाट ऐसी हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, जबकि 2019 में सभी सीटों पर पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक थी। पहले चरण की छह सीटों में मतदाताओं की कुल संख्या एक करोड़ 12 लाख 71 हजार हैं। इनमें सर्वाधिक 20 लाख 97 हजार मंडला और सबसे कम 16 लाख 28 हजार छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में हैं।

2019 के चुनाव में इनमें सबसे अधिक 82.4 प्रतिशत मतदान छिंदवाड़ा में हुआ था। यहां पुरुष मतदान 83.2 और महिलाओं का 81.3 प्रतिशत रहा। पूरे प्रदेश में बालाघाट ऐसी सीट थी जहां मतदान में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही। निर्वाचन आयोग से लेकर भाजपा, कांग्रेस सहित सभी दल मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

कहां कितने मतदाता

सीट– पुरुष– महिला — थर्ड जेंडर– कुल

सीधी — 10,47,933–9,73,442–17–20,21,392

शहडोल –8,99,234–8,73,676–19–17,72,929

जबलपुर –9,57,090–926224–97–18,83,411

मंडला –10,48,096–10,48,930–25–20,97,051

बालाघाट –9,29,434–941821–15–18,71,270

छिंदवाड़ा–8,22,991–8,05,699–11– 16,28,701

पिछले चुनाव में इन छह सीटों में क्या रहा मतदान प्रतिशत

सीट– कुल – पुरुष — महिला

सीधी — 69.5– 69.4– 69.3

शहडोल (एसटी)–74.7– 75.5 — 73.5

जबलपुर –69.4 — 71.5 — 67.1

मंडला (एसटी)-77.7 — 78.3 — 76.7

बालाघाट –77.6 — 77.2 — 77.4

छिंदवाड़ा–82.4– 83.2– 81.3

Views Today: 6

Total Views: 86

Leave a Reply

error: Content is protected !!