पारा 40 डिग्री ! गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, चुभने लगी धूप

WhatsApp Image 2025-05-19 at 9.16.06 PM

 

मार्च महिने के अंतिम सप्ताह में गर्मी ने अपने तीखे तेवरों से आमजन को मौसम का अहसास करा दिया है। हालांकि, ये तो सीजन की शुरूआत है। आगे अप्रैल और मई का पूरा महिना बाकी है। इन सबके बीच लोग जहां गर्मी से बचाव के उपायों में जुट गए हैं। वहीं मौसमी बीमारियों से बचने के लिये सतर्कता की मुद्रा में हैं। उधर, गर्मी बढ़ने के साथ बाजार में कूलरों की पूछ परख बढ़ने लगी है।  

 

अनोखा तीर, हरदा। मार्च के अंतिम सप्ताह में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, जो कि दोपहर में तीखी चुभन के रूप में महसूस की जा रही है। गर्मी का असर ट्राफिक व्यवस्था पर भी दिखाई दे रहा है। जब, दोपहर 12 बजे के बाद लोग आवागमन से परहेज करने लगे हैं। जिसके चलते शहर के आंतरिक मार्गो पर रूटीन ट्राफिक नजर आ रहा है। जबकि अतिरिक्त ट्राफिक में बदलाव होने लगा है। गर्मी के कारण लोग अपने जरूरी कार्यो को सुबह और शाम के वक्त पूरा करने पर जोर दे रहे हैं, ताकि धूप की तीखी चुभन से निजात पाया जा सके, वहीं लू-लपट समेत अन्य समस्याओं से बकायदा दूरी बनी रहे। इसी क्रम में लोगों ने सफेद व सूती रूमाल का इस्तेमाल शुरू दिया है। साथ ही गर्मी से राहत के तमाम एहतियातन कदम उठाए जाने लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों अधिकतम तापमान में ४ से ५ डिग्री का इजाफा दर्ज हुआ है। जिसके चलते पारा 40 डिग्री टच हो गया है। वहीं न्यूनतम तापमान २५ डिग्री पर थमा हुआ है। इन सबके बीच जानकार इस साल गर्मी के तेवर ज्यादा तीखे रहने की संभावना जता रहे हैं। उधर, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश तथा बूंदाबांदी की संभावनाएं शून्य हैं। उन्होंनें आगामी अप्रैल और मई महिने में अच्छी खासी गर्मी के आसार भी जताएं हैं।

आगे बदलाव का अनुमान

इधर, गर्मी की आमद के साथ साथ उसकी तीव्रता पर सबकी नजर है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान मानें तो गर्मी के ये तेवर रविवार तक बरकरार रहने के आसार है। वहीं अप्रैल माह की शुरूआत यानि सोमवार से पारा नीचे खिसकने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री की गिरावट का अनुमान है। जबकि रात्रि के तापमान में गिरावट की जगह 2 से 3 डिग्री बढ़त के साथ न्यू. तापमान 27 डिग्री टच होने के आसार हैं, जो अगले एक-दो दिन मतलब मंगलवार-बुधवार से जस का तस होने की बात सामने आई है।

एक्सपर्ट बोले – सावधानी जरूरी

गर्मी की दस्तक के साथ अब मौसमी बीमारियों को लेकर सावधानी की खासी जरूरत है। इस मामले में मेडिकल एक्सपर्ट डॉ मनीष शर्मा ने कहा कि गर्मी के दिनों में बेवजह घर से बाहर ना निकले, खासकर दोपहर में इस बात का विशेष ध्यान रखें। अगर आवश्यक कार्य है तो सिर, कान और नाक को सफेद सूती कपड़े से ढांक कर निकले। जिससे कि गर्म हवाओं के थपेड़े ना लगे। इसके अलावा गर्मी के दिनों में खाली पेट ना रहे। वहीं शुद्ध एवं शीतल जल का भरपूर सेवन करें। वहीं मौसम फलों का ज्यूस भी फायदेमंद रहता है। डॉ शर्मा ने होटल सहित बाहर का तला तथा खुले में रखे खाद्य पदार्थो से दूरी जरूर बनाएं।

यह रहेगी तापमान की चाल ….

दिन — अधिकतम — न्यूनतम

गुरूवार — ४० — २५

शुक्रवार — ४० — २५

शनिवार — ३८ — २४

रविवार — ३८ — २४

सोमवार — ३७ — २७

मंगलवार — ३७ — २१

बुधवार — ३७ — २४

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!