स्थैतिक निगरानी दल गठन के लिए संशोधित आदेश  

schol-ad-1

 

 

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने लोकसभा निर्वाचन में कानून व्यवस्था तथा शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना कार्य सम्पन्न कराने के लिए लोकसभा संसदीय क्षेत्र बैतूल के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र टिमरनी व हरदा में आने वाले क्षेत्रों के लिए कानून व्यवस्था एवं व्यय अनुवीक्षण की सतत निगरानी के लिए स्थैतिक निगरानी दलों का गठन किया है। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड हरदा मयंक जैन को स्थैतिक निगरानी दल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। हरदा एवं टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन दल गठित किए गए है तथा दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक रिजर्व दल भी तैनात किया गया है। सभी दलों में पुलिसकर्मी की नियुक्ति भी की गई है। दल में तैनात अधिकारी कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश अनुसार स्थैतिक निगरानी दल जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित चेकपोस्ट पर तैनात किए जाएंगे। टेमागांव चेकपोस्ट पर तैनात स्थैतिक निगरानी दल में उपयंत्री जल संसाधन अनूप पाठे, सहायक सांख्यिकी अधिकारी लक्ष्मी पन्नाम तथा उपयंत्री लोक निर्माण विभाग हरदा रतनलाल कुम्हार को तैनात किया गया है। इसी तरह छीपानेर में नर्मदा पुल पर बनाए चेकपोस्ट में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी गंभीर सिंह जाट, उपयंत्री नगर पंचायत टिमरनी रितेश यादव व जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे को तैनात किया गया है। छिदगांवमेल स्थित चेकपोस्ट पर मत्स्य निरीक्षक संदीप वर्मा, वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी प्रतापसिंह धुर्वे तथा उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अजय चतुर्वेदी को तैनात किया गया है। रिजर्व दल में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा के उमेश धुर्वे को तैनात किया गया है। हरदा विधानसभा क्षेत्र में नेमावर पुल के पास बनाए चेकपोस्ट पर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी हरदा महेन्द्र लोवंशी व रामशंकर जाट के साथ-साथ उपयंत्री लोक निर्माण विभाग कैलाश प्रसाद को तैनात किया गया है। इसी तरह पोखरनी चेक पोस्ट पर निरीक्षक मत्स्योद्योग सुशील गौर, उपयंत्री मध्यप्रदेश ग्राम सड़क हरदा नरेश मौर्य व ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी संतोष शुक्ला को तैनात किया गया है। मोरगढ़ी स्थित चेकपोस्ट पर उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा अमित चौकीकर, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग महेश मोरे तथा उपयंत्री नगर परिषद खिरकिया सिद्धार्थ सोनी को नियुक्त किया गया है। रिजर्व दल में सहायक संचालक शिक्षा हरदा बलवंत पटेल को तैनात किया गया है।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!