हरदा

लोकसभा निर्वाचन के लिए 6 उड़नदस्ते गठित

अनियमितता की कोई भी सूचना मिलने पर करेंगे तत्काल कार्यवाही

 

अनोखा तीर, हरदा। लोकसभा निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था तथा निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए 6 उड़नदस्ते गठित किए गए हंै, जिसमें टिमरनी व हरदा विधानसभा क्षेत्रों में 3-3 दल शामिल है। इन उड़नदस्तों में तीन-तीन शिफ्टों में अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए हंै। सभी दलों में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति भी की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि उड़नदस्ते का नोडल अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड मयंक जैन को बनाया गया है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित उड़नदस्ता दल क्र.1 में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक निरीक्षक मत्स्योद्योग हरदा सरिता चौकिकर की ड्यूटी लगाई गई है। इसी दल में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा श्रीकांत पाराशर तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अनिल गरीड की ड्यूटी लगाई गई है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित उड़नदस्ता दल क्र.2 में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हरदा के उपयंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु त्रिपाठी तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी शुभम मंसोरे की ड्यूटी लगाई गई है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित उड़नदस्ता दल क्रमांक 3 में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कामले की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपयंत्री जल संसाधन कमलेश काजवे तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में उपयंत्री पीआईयू कल्याण ठाकुर की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा उपयंत्री जनपद पंचायत टिमरनी एसके शुक्ला को रिजर्व में रखा गया है। हरदा विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित उड़नदस्ता दल 1 में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हरदा सुश्री ज्योति महोबिया की ड्यूटी लगाई गई है जबकि दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा पियूष पटेल तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में उपयंत्री जल संसाधन विभाग हरदा महेन्द्र सिंह उइके की ड्यूटी लगाई गई है। हरदा विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित उड़नदस्ता दल क्र. 2 में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग संगीता थापकरी की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहायक प्रबन्धक उद्योग विभाग सुरेश सलामे तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र प्रेमनारायण कीर की ड्यूटी लगाई गई है। हरदा विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित उड़नदस्ता दल क्र. 3 में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक उपयंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker