भोपाल

जिन्‍हें जिताने के लिए करते थे प्रचार, अब उन्हें हराने के लिए करना होगी मेहनत, कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं के सामने बड़ी चुनौती

: कांग्रेस छोड़कर बड़ी संख्या में नेता भाजपा में शामिल हुए हैं, ऐसे में इन नेताओं के सामने लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की चुनौती है।

अनोखा तीर भोपाल:-चुनाव के साथ कांग्रेस से भाजपा में बड़े नेताओं के आने की बयार भी चल रही है। हर दूसरे-तीसरे दिन कांग्रेस का कोई बड़ा नेता भाजपा में शामिल हो रहा है। भाजपाई होने के बाद पार्टी ने भले ही इन्हें कोई लक्ष्य नहीं दिया है, लेकिन अपने बेहतर भविष्य के लिए उनके सामने बड़ा काम लोकसभा चुनाव में अपने अपने क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का रहेगा।

दलबदल करने वाले यही नेता पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए दिन-रात एक कर रहे थे अब हराने के लिए करेंगे। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को तो भाजपा ने स्टार प्रचारक भी बना दिया है। उनके अलावा पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, इंदौर के कांग्रेस नेता पंकज संघवी, कई पूर्व विधायक और कांग्रेस संगठन में काम कर चुके पदाधिकारी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

जितने भी पूर्व विधायक कांग्रेस से भाजपा में आए हैं उनका उनका क्षेत्रीय और जातिगत वोट बैंक भी रहा है। विधानसभा चुनाव तक सभी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भी रहे हैं। ऐसे में इन नेताओं को भाजपा में अच्छी जगह बनाने के लिए अपने परंपरागत मतदाताओं को भाजपा की तरफ मोड़ने की चुनौती है।

ये भी चुनौती

लोकसभा चुनाव की विधानसभावार परिणामों में भी इसकी झलक देखने को मिल सकती है कि जिस क्षेत्र में वह सक्रिय रहे हैं वहां के परिणाम भाजपा के कितने अनुकूल रहते हैं। इन नेताओं के सामने दूसरी चुनौती यह है कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जिन कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए दिन-रात एक कर रहे थे, अब पुराने रिश्ते भुलाकर कांग्रेस उम्मीदवार को हराने के लिए मैदान में होगा।

कांग्रेस के यह नेता विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा में आए

 

    • सुरेश पचौरी- पूर्व केंद्रीय मंत्री
    • गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी – धार से पूर्व सांसद
    • संजय शुक्ला- इंदौर से पूर्व विधायक
    • विशाल पटेल- पिपरिया से पूर्व विधायक
    • अर्जन पलिया- पूर्व विधायक
    • अंतर सिंह दरबार- पूर्व विधायक
    • गंभीर सिंह – चौरई (छिंदवाड़ा) से पूर्व विधायक
    • अरुणोदय चौबे – पूर्व विधायक
    • राकेश मावई- मुरैना से पूर्व विधायक
    • शिवदयाल बागरी- गुनौर से पूर्व विधायक
    • कमलापत आर्य – भांडेर से पूर्व विधायक
    • शशांक भार्गव- विदिशा से पूर्व विधायक
    • यादवेंद्र सिंह- नागौद (सतना) से पूर्व विधायक (विधानसभा चुनाव के पहले बसपा में गए फिर भाजपा में आए)
    • जगत बहादुर सिंह (अन्नू)- जबलपुर के महापौर
  • अतुल शर्मा- एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker