यह बात गलत है

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के खंडवा बायपास का नजारा है। जहां यातायात नियमों का माखौल उड़ते देखा जा सकता है। जब, एक गाड़ी पर तीन से अधिक लोग सवार है। जिनमें दुध पीता बच्चा भी शामिल है, जो कि अप्रिय हादसे को न्यौता देने के समान है। ऐसा इसलिये, क्योंकि ज्यादा सवारी बैठाने से जहां गाड़ी का संतुलन गड़बड़ना लाजमी है, वहीं एक तरफ वजह अधिक होने से गाड़ी अन्य वाहन से टकराने का डर रहता है। इन सबके बीच गाड़ियों पर बंधा बेग अथवा अन्य सामान भी हादसे के कारणों में शुमार रहता है। वहीं दूसरी ओर इस तरह के यातायात पर अंकुश लगाने में संबंधित विभाग फेल साबित हो रहा है। फलस्वरूप शहर के विभिन्न मार्गो पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ते देखा जा सकता है। जहां सुबह से लेकर शाम तक उल्लंघनमय नजारा रहता है। यही कारण है कि बाहर से आने लोग इस अव्यवस्था को देख बोल ही देते हैं, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 76

Leave a Reply

error: Content is protected !!