स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग… ८०० लोगों की जांच, 50 ऑपरेशन तय  

schol-ad-1

 

 

अनोखा तीर, हरदा। शहर के जैसानी चौक पर रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें शहरवासियों समेत दूरदराज ग्रामों से लोग स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे थे। जिसके चलते चौक पर लोगों का हुजूम देखने को मिला। हालांकि, मुख्य आयोजक जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्यों ने व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रखा था। जिसमें फाउंडेशन के अलावा जन अभियान परिषद, मजदूर संगठन समेत अन्य समाजसेवी संगठन के लोग शामिल रहे। दरअसल, जैसानी चौक पर हर साल की तरह इस साल भी 17 मार्च को क्षेत्र के क्रांतिकारी नेता तथा गरीब, मजदूर व किसान समेत अन्य असहाय लोगों की आवाज के रूप में अपनी पहचान कायम रखने वाले स्वर्गीय जमना प्रसाद जैसानी की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र क्रांतिकुमार एवं शांतिकुमार जैसानी ने इस दिन मानवसेवा का कार्य किया। इसी कड़ी में यहां वृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा था। जिसमें जाने-माने चिकित्सकों के साथ रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। जिसका सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों को लाभ मिला है। यहां पंजीकृत मरीजों की क्रमवद्ध तरीके से जांच की गई। वहीं उचित सलाह एवं दवाएं भी मुहैया कराई गईं। फाउंडेशन के सदस्य शांतिकुमार जैसानी ने बताया कि आयोजित शिविर में करीब 800 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जबकि कई लोगों की जांच उपरांत मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 50 मरीजों को चिन्हित किया है। इसके अलावा शिविर स्थल पर ही ब्लड डोनेशन कैम्प में 16 रक्तदाताओं ने रक्तदान भी किया है। जिसका उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अविलंब रक्त उपलब्ध हो सके। उन्होंनें यह भी कहा कि पुण्यतिथि पर जनसेवा के इस कार्य को सफल बनाने में क्षेत्रीय चिकित्सक तथा उनके स्टॉप की महती भूमिका रही। जिनमें डॉक्टर कैलाश सिहल, डॉक्टर मनीष शर्मा, डॉ श्रीकांत सेंगर, डॉ शैलेंद्र ठाकुर, डॉ विशाल सिंह बघेल, डॉ भारत यादव, डॉ वैशाली, डॉ शैलेंद्र परिहार, डॉ नम्रता तंवर, डॉ जॉनसन , डॉ पूजा पटेल, डॉ जीनू अब्राहम, डॉ सनी जुनेजा, डॉ यशस्वी जुनेजा तथा डॉ राम दोगने ने जनमानस को निश्ुल्क सेवाएं प्रदान की है। जैसानी ने उनके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रजत शर्मा, सौरभ काशिव, गणेश जोशी, दीपांशु सोनी, कमलेश शर्मा सहित अन्य लोगों की सक्रिय भूमिका रही।

माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ

इससे पहले निशुल्क स्वास्थ शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय जमना प्रसाद जैसानी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मौके पर डॉक्टर मनीष शर्मा , डॉक्टर कैलाश सिहल, डॉक्टर शैलेंद्र ठाकुर, मजदूर नेता अनिल वैद्य वीरेंद्र गोहर, दिलीप कलोसिया, डॉक्टर भरत यादव, समाजसेवी उषा गोयल एवं पार्षद मनोज महलवार समेत विभिन्न समाजसेवी संगठनों के सदस्यों ने स्व. जैसानी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए।

शिविर में ८०० लोग लाभान्वित  

डॉ भरत यादव ने बताया कि आंखों से संबंधित करीब 250 लोगों की जांच की गई। इनमें से 50 मरीजों को मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन करने के लिए चिन्हित किया है। इसके लिए संबंधितों को उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। वहीं, डॉ शैलेंद्र परिहार ने बताया की ब्लड डोनेशन कैम्प में 16 लोगों ने रक्तदान किया। इसी तरह शुगर, बीपी व अन्य रोगों की जांच समेत करीब 800 लोगों का शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण किया है।

 

शिविर का एक नही अनेक फायदे : डॉ शर्मा

स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मनीष शर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविर का एक नही बल्कि कई फायदे हैं। पहला यह कि लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एक ही स्थान पर विभिन्न रोग विशेषज्ञ मिलते हैं। वहीं शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से संभावित बीमारियां का अंदेशा पहले ही पता कर सकते हैं। जिससे कि उक्त रोग का समय पर इलाज प्रारंभ किया जा सके।

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!