मुख्य मार्गो पर घूमने वाले गौवंश से अब नगरवासियो को मिलेगी निजात

schol-ad-1

 

 

विकास पवार बड़वाह – नगर में बढ़ते गौवंश जो की सड़कों पर विचरण कर आम नागरिक के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे थे। यह समस्या विगत कई वर्षो से नगर के मुख्य मार्ग और कालोनी, मोहल्लों में देखी जा रही थी ।इस समस्या के समाधान के लिए नगर का हर जागरूक युवा और सामाजिक संस्था स्थानीय नगर पालिका और समाजसेवियो से गौशाला निर्माण या नगर के अंतिम छोर पर बने कांजी हाऊस के नवनिर्माण करवाने की मांग कर रहा था ।इस समस्या का समाधान नपा की नई परिषद ने अपने कुछ ही समय के कार्यकाल में कर दिखाया ।यह कांजी हाऊस का नवीकरण करीब 18 लाख रुपए की लागत से करवाकर श्री नारायण गौ सेवा सदन बनवाया गया है ।उल्लेखनीय है की नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राकेश गुप्ता के अर्थक प्रयास से वार्ड क्रमांक 18 स्थित पुराने कांजी हाऊस का नवीनकरण करवाया गया । जहा अब करीब 60 से 70 गौवंश रखने के लिए टीन शेड लगाकर उचित व्यवस्था की गई है । जहा रहने वाले पशुओं को नगर पालिका और समाजसेवियों के सहयोग से पर्याप्त चारा पानी मिल सकेगा । इस कांजी हाऊस का लोकार्पण नपा अध्यक्ष श्री गुप्ता,पार्षद रजनी भंडारी,सोनम महाजन,महिम ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शनिवार दोपहर को नगर की जागरूक गौ सेवक सोनाली पवार के हाथो फीता कटवाकर किया गया ।

पशु प्रेमियों की बनाएंगे एक समिति —–

 

नपा अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया की कांजी हाऊस में रहने वाले गौवंश की भोजन व्यवस्था के लिए नगर के पशु प्रेमियों की एक समिति बनाई जाएगी । ताकि समिति सदस्य अन्य पशु प्रेमियों से सहयोग लेकर भोजन और अन्य व्यवस्थाएं करवा सके ।उन्होंने कहा की आज नगर में कई स्थानों पर ऐसे भी गौवंश विचरण करते दिखाई देते है । जिनके पशु पालक तो है मगर उन लोगो ने अपने पशु सड़को पर खुला छोड़ रखा है । ऐसे पशुओं को सड़को से पकड़कर कांजी हाऊस में रखा जाएगा । जहा पशु पालकों को उनके पशु देने पर दंड के रूप में भारी राशि वसूल की जाएगी । जबकि गौ सेवक सोनाली पवार ने कहा की नपा में अभी तक किसी भी अध्यक्ष के कार्यकाल में कांजी हाऊस के नव निर्माण को लेकर किसी ने कोई पहल नही की थी।लेकिन नपा अध्यक्ष श्री गुप्ता ने नगर की इस जटिल समस्या को देखते हुए आज पुराने कांजी हाऊस मे निर्माण कार्य करवाकर गौवंश की देखरेख का जिम्मा लिया है । उनकी परिषद के सभी सदस्यों का यह कार्य सराहनीय है । अब हमे किसी भी लावारीस और बीमार गौवंश को रखने के लिए नगर में ही उचित स्थान मिला है।जहा हमारे टीम सदस्य अब तन, मन, धन से गौ माता की सेवा कर उनकी देखभाल कर सकेंगे ।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!