अनोखा तीर इंदौर:-युवती को इंजेक्शन लगाने की घटना में गहरी साजिश का राजफाश हुआ है। युवती को टीबी और एड्स जैसे घातक बीमारियों से संक्रमित करने का इरादा था। उसके पूर्व प्रेमी ने ही दो युवकों को सुपारी देना कबूली है। दो आरोपित गिरफ्तार हो गए, लेकिन दो अभी भी पकड़ से दूर है।
एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक साजिश तमिल फिल्म ‘आई’ देखकर की गई है। मल्हारगंज थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश किशोर कोरी युवती से शादी करना चाहता था। युवती द्वारा इन्कार करने पर तय किया कि उसे संक्रमित कर देगा ताकि परेशान होकर उससे मदद मांगे। आरोपित ने फिल्म आई देखी, जिसमें बदला लेने के लिए एक युवक को संक्रमित खून का इंजेक्शन लगा दिया जाता है। इससे उसे बाल, दांत और शरीर पर फफोलों की बीमारी हो जाती है।
किशोर ने साथी संजय वर्मा (रानीपुरा) को साजिश के बारे में बताया और जीवन की फैल में रहने वाले रोहन व आकाश बौरासी को पांच हजार रुपये में सुपारी दी। आरोपित किशोर ने भूतेश्वर मंदिर के आसपास रहने वाले एक भिखारी को शराब पिलाई और संक्रमित खून निकाला। भिखारी शराब और ड्रग्स का आदी है। उसने कहा था कि टीबी भी हो चुकी है।
साजिश के तहत आकाश और रोहन धानगली पहुंचे और सड़क पर शकर बिखेर कर युवती का रास्ता रोक लिया। जैसे ही युवती का स्कूटर रुका आरोपित इंजेक्शन घोंप कर भाग गए। पुलिस के मुताबिक आरोपित गुमराह कर रहा है। वह युवती को एचआइवी संक्रमित करना चाहता था। इंजेक्शन में मिले ब्लड और युवती का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। जिस भिखारी का खून निकाला, उसकी भी तलाश है।
एक साल पहले युवतियों को दी सुपारी
किशोर के विरुद्ध मल्हारगंज थाना में 12 अपराध दर्ज हैं। आरोपित छोटे बच्चों के माध्यम से अवैध शराब सप्लाई करता है। पूछताछ में गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि उसका तो 30 हजार रुपये का लेनदेन था। सख्ती करने पर टूटा और साथियों के नाम बताए। यह भी बताया कि पिछले साल फरवरी में भी उसने परदेशीपुरा क्षेत्र की दो युवतियों को 10 हजार रुपये की सुपारी दी थी। युवतियों ने मालगंज चौराहे पर युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया था। छत्रीपुरा थाना में प्रकरण भी दर्ज है।
धमकाया कि जीने लायक नहीं छोड़ूंगा
युवती मल्हारगंज क्षेत्र में ही रहती है। वह बर्तन बाजार में काम करती है। दोनों की बातचीत रही है। शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो उसने दूरी बना ली। किशोर ने कहा मैं जीने लायक नहीं छोड़ूंगा। वह शादी की जिद करने लगा। उसने फोन पर धमकाया। इंस्टाग्राम पर भी आपत्तिजनक पोस्ट की। उसकी बात न मानने पर आरोपित ने सुपारी देना शुरू कर दी।
Views Today: 2
Total Views: 102