अनोखा तीर, हरदा। राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध मुकाम मेले में कोशिश पर्यावरण सेवक टीम नीमगांव मध्य प्रदेश ने शामिल होकर प्लास्टिक के विरुद्ध साफ सफाई अभियान चलाया। भगवान गुरु जंभेश्वर की समाधि स्थल पर हुए इस मेले में देश भर से विश्नोई समाज के लाखों लोग शामिल हुए। अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणविद् खम्मूराम विश्नोई निवासी जोधपुर के नेतृत्व में मध्य प्रदेश टीम के प्रभारी नीमगांव निवासी शांतिलाल सारन ने मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया। मुकाम मेले में तीन दिवस लगातार अपनी सेवाएं दी तथा मंदिर के आसपास मेला स्थल दुकानों के आसपास सहित अन्य जगह बड़ी मात्रा में कचरा प्लास्टिक जमा की गई। इसके अलावा दुकानदारों को पालिथीन का उपयोग नहीं करने की संदेश दिया गया। साथ ही मेले में आने वाले लोगों को भी प्लास्टिक की जगह कपड़े की थैली रखने की समझाइश देकर कपड़े के बैग भी बांटे गए।
40 सदस्यों ने जगाई पर्यावरण अलख
मुकाम मेले में पर्यावरण विद खम्मूराम विश्नोई के नेतृत्व में टीम के 50 सदस्यों ने दिन-रात मेहनत करके प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया। मुक्तिधाम मुकाम मंदिर से लेकर समराथल धोरा तक करीब 3 किलोमीटर लंबी जन जागरूकता रैली निकाली। हाथों में बैनर, पोस्टर थामें और गले में जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां लेकर सदस्यों ने पालिथीन जमा की। इसके अलावा दुकानदारों को पालिथीन का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी। धोरा तक जाने वाले सामाजिक लोगों से भी जिंदगी भर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की बात कही।
भजनों से भी फैलाई जागरूकता
टीम के सदस्यों ने मेला परिसर में विभिन्न भजनों के माध्यम से भी लोगों को प्लास्टिक के विरुद्ध जागरूक किया। महिला एवं पुरुष सदस्यों ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी। इससे उपस्थित लोगों ने काफी सराहा। कई लोगों ने सदस्यों को प्लास्टिक की सफाई करते देखा खुद भी सफाई की। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणविद खम्मुराम के मार्गदर्शन में टीम के मध्य प्रदेश टीम प्रभारी शांतिलाल सारन, टीम के वरिष्ठ सेवक जगदीश प्रसाद स्टेट अवार्डी, किशनाराम बांगड़वा, मोहन कांवा, जगराम मांजू, पूनाराम मांजू जाम्भा, गुमानाराम साहू, रोहित सुकुमार, बगडूरामजी, बाबूरामजी, पूनम मांज, विजय स्याग हरदा, महिला प्रभारी भंवरी कालीराणा, अधिवक्ता शारदा विश्नोई, बुधराम कांवा, दिनेश जाणी, टीम के कई वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति रही।
Views Today: 2
Total Views: 58