यह बात गलत है….

schol-ad-1

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर की नई सब्जी मंडी का दृश्य है। जहां ये नजारा आम गात है। जब सड़क किनारे फेंके जाने वाले कचरे पर मवेशी टूट पड़ते हैं। जिसके चलते कचरा इधर-उधर फेल जाता है, वहीं व्यवस्था भी बेपटरी हो जाती है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी असुविधाओं से जूझना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर नपा का जनस्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लापरवाह लोगों को हिदायत देने के साथ ही व्यवस्था सुधार को लेकर पहल तक नही की है, जो अव्यवस्था का मुख्य कारण है। इस बारे में नागरिकों का कहना है कि नई सब्जी मंडी में चारो तरफ के लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा अस्पताल, थाना और रेलवे स्टेशन की ट्राफिक भी यहीं से गुजरता है। इन सबके बीच कचरे से ओतप्रेात सड़क स्वच्छता व्यवस्था पर सवाल उठने के बराबर है। यही कारण है कि आते-जाते वक्त राहगिर कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!