हरदा

आठवें राउण्ड में दोगने को मिली 937 वोटों की लीड 4189 की बढ़त में है कमल पटेल, किन गांवों में मिले कितने मत

अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा के आठवें चरण के परिणाम में भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल ४१८९ मतों से आगे चल रहे है। हरदा वार्ड क्रं.११ से कमल पटेल को २२५, डॉ. आरके दोगने को ३३०, हरदा वार्ड क्रं.१२ से कमल पटेल को २७३, डॉ. आरके दोगने को ३०८, हरदा वार्ड क्रं.१३ से कमल पटेल को ४०९, डॉ. आरके दोगने को ५२४, हरदा वार्ड क्रं. १४ से कमल पटेल को २४५, डॉ. आरके दोगने को ६४५, हरदा वार्ड क्रं. १४ से कमल पटेल को २२०, डॉ. आरके दोगने को ६६४, हरदा वार्ड क्रं. १५ से कमल पटेल को २४०, डॉ. आरके दोगने को ४१२, हरदा वार्ड क्रं. १६ से कमल पटेल को ३४५, डॉ. आरके दोगने को २६४, हरदा वार्ड क्रं. १६ से कमल पटेल को १७७, डॉ. आरके दोगने को १७७, हरदा वार्ड क्रं.१६ से कमल पटेल को ४०९, डॉ. आरके दोगने को ३८८, हरदा वार्ड क्रं.१६ से कमल पटेल को १८४, डॉ. आरके दोगने को १५७, हरदा वार्ड क्रं.१७ से कमल पटेल को २९६, डॉ. आरके दोगने को ४१७, हरदा वार्ड क्रं. १७ से कमल पटेल को ४०५, डॉ. आरके दोगने को ४५३, हरदा वार्ड क्रं. ३४ से कमल पटेल को ६८१, डॉ. आरके दोगने को ३६५, हरदा वार्ड क्रं.१७ से कमल पटेल को ३७२, डॉ. आरके दोगने को ३१४ मत प्राप्त हुए है। इस तरह आठवें राउण्ड में डॉ. आरके दोगने को ९३७ मतों की बढ़त मिली है। लेकिन अभी भी कमल पटेल ४१८९ मतों से आगे चल रहे है। कुल मतों की बात करें तो अभी तक आठवें राउण्ड की मतगणना में जहां कमल पटेल को ३९३४९ मत प्राप्त हुए है, वहीं डॉ. आरके दोगने को ३५१६० मत प्राप्त हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker